28 May 2024
BY: Aaj Tak Auto
मारुति सुजुकी ने हाल ही में अपनी मशहूर हैचबैक कार SWIFT के फोर्थ जेनरेशन मॉडल को लॉन्च किया था. इस कार की शुरुआती कीमत 6.49 लाख रुपये तय की गई है.
हालांकि नई मारुति स्विफ्ट के लुक और डिज़ाइन में बहुत ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिला. लेकिन अब इस कार के टेक्निकल स्पेसिफिकेशन को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है.
ऑटोकार की रिपोर्ट के अनुसार, मारुति सुजुकी के पूर्व CTO सी.वी. रमन का कहना है कि, नई SWIFT, फर्स्ट जेनरेशन मॉडल के मुकाबले 100 किग्रा हल्की और 50% अधिक फ्यूल एफिशिएंट है.
बता दें कि, नई फोर्थ जेनरेशन स्विफ्ट का वजन 925 किग्रा है और कंपनी का दावा है कि ये कार 25.75 किमी/लीटर का माइलेज देती है.
Maruti Swift को भारत में साल 2005 में पहली बार लॉन्च किया गया था. उस वक्त फर्स्ट जेनरेशन मॉडल का वजन 1,010 किग्रा था और ये कार 12.36 किमी/लीटर का माइलेज देती थी.
पिछले 19 सालों में इस कार ने कई बड़े बदलाव देखे हैं और हर बार कंपनी ने इसके वजन को कम करते हुए माइलेज को बेहतर किया है. हालांकि थर्ड जेनरेशन मॉडल के मुकाबले इसका वजन 20 किग्रा ज्यादा है.
नई SWIFT प्रदूषण भी कम करती है. फर्स्ट जेनरेशन स्विफ्ट प्रति किमी 147 ग्राम CO2 उत्सर्जित करती थी और नई स्विफ्ट के साथ, उत्सर्जन 47% कम होकर 95.6 ग्राम CO2 प्रति किमी हो गया है.
New Swift थोड़ी बड़ी है. ये कार मौजूदा मॉडल की तुलना में पहले से 15 मिमी लंबी और तकरीबन 30 मिमी तक उंची है. हालांकि व्हीलबेस पहले जैसा ही 2,450 मिमी है.
कंपनी इसमें बिल्कुल नया 1.2 लीटर की क्षमता का 'Z' सीरीज इंजन दे रही है. जो 82hp की पावर और 112Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
नई SWIFT में 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जर, पिछले हिस्से में AC वेंट्स, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं.