25Km का माइलेज... सेफ्टी जबरदस्त! देखें कितनी पैसा वसूल है नई SWIFT

9 May 2024

Ashwin Satyadev

मारुति सुजुकी ने आज फोर्थ जेनरेशन Maruti SWIFT को बिल्कुल नए अवतार में इंडियन मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इसके बेस वेरिएंट की शुरुआती कीमत 6.49 लाख रुपये तय की गई है.

कंपनी का कहना है कि भारत में अब तक SIWFT के 29 लाख यूनिट्स की बिक्री की जा चुकी है. नई स्विफ्ट को और भी बेहतर फीचर्स के साथ बाजार में उतारा गया है.

नया इंजन, एक्सटीरियर से लेकर इंटीरियर तक कई बड़े बदलाव और सेग्मेंट में सबसे ज्यादा माइलेज का दावा. आगे की स्लाइड में देखें कैसी है नई Maruti SWIFT.

नई SWIFT में LED प्रोजेक्‍टर हेडलैम्‍प और बूमरैंग LED डीआरएल एक फ्यूचरिस्टिक अपील देते हैं. ग्‍लॉसी ब्‍लैक फ्रंट ग्रिल, एलईडी फ्रंट फॉग लैम्‍प इसके फ्रंट लुक को शानदार बनाते हैं.

एक्‍सटीरियर:

कंपनी ने इसमें 38.10 सेमी (15 इंच) प्रिशीसन कट टू-टोन अलॉय व्‍हील दिया है जो कि इसके साइड प्रोफाइल को स्पोर्टी लुक देते हैं.

साइड प्रोफाइल

इस दो नए बॉडी कलर - लस्‍टर ब्‍लू और नॉवेल ऑरेंज के साथ ही सिजलिंग रेड, पर्ल आर्कटिक व्‍हाइट, मैग्‍मा ग्रे, स्‍पलेंडिड सिल्‍वर जैसे कलर ऑप्शन में पेश किया गया है.

कलर ऑप्शन: 

इसके तीन डुअल-टोन कलर ऑप्‍शन भी उपलब्‍ध हैं, जिसमें ब्‍लैक रूफ के साथ लस्‍टर ब्‍लू, ब्‍लैक रूफ के साथ सिजलिंग रेड और ब्‍लैक रूफ के साथ पर्ल आर्कटिक व्‍हाइट शामिल हैं.

डुअल कलर ऑप्शन: 

केबिन में डैशबोर्ड के लिए 'सेंटर फ्लोटिंग डिजाइन' दिया गया है. इंस्‍ट्रूमेंट-क्‍लस्‍टर के लिए यूनिक सिमेट्रिकल डायल्‍स के साथ सैटिन मैट सिल्‍वर इंसर्ट के साथ पियानो ब्‍लैक ट्रीटमेंट मिलता है.

इंटीरियर: 

फ्लैट-बॉटम्‍ड स्‍टीयरिंग व्‍हील, पीछे बैठने वालों के लिए रियर AC वेंट्स, क्रूज कंट्रोल, 60:40 रियर स्‍पलिट सीट और कीलेस एंट्री आपके ड्राइविंग एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाएंगे.

केबिन:

वायरलेस एप्‍पल कारप्‍ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ 9 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, ARKAMYS सराउंड सेंस, वायरलेस फोन चार्जर, A और C-टाइप यूएसबी पोर्ट, क्रूज कंट्रोल, ऑटो हेडलैम्‍प की सुविधा मिलती है.

केबिन के फीचर्स:

इसमें 6 एयरबैग, रिमाइंडर के साथ सभी सीटों के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), हिल होल्ड असिस्‍ट जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं. 

सेफ्टी: 

इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) और ब्रेक असिस्ट (BA) के साथ एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) जैसे फीचर्स बतौर स्टैंडर्ड दिए गए हैं.

सेफ्टी: 

कंपनी का दावा है कि नई स्विफ्ट 25.75 किमी/लीटर का माइलेज देगी. जो कि पिछले मॉडल तुलना में 14 प्रतिशत अधिक है, अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा माइलेज वाली कार है.

माइलेज:

नई स्विफ्ट नए Z सीरीज इंजन के साथ आई है. इसमें 1.2 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन दिया गया है. जो 81.58PS की पावर और 111.7 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.

इंजन और परफॉर्मेंस:

New Swift में हाइड्रोलिक क्‍लच मैकेनिज्‍म दिया गया है जो स्‍मूद क्‍लच एंगेजमेंट और डिसएंगेजमेंट देता है. इसके अलावा ऑटो गियर शिफ्ट (AGS) ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है.

ट्रांसमिशन: