360-डिग्री कैमरा... सनरूफ और बहुत कुछ! आ रही है भारतीयों की पसंदीदा कार

22 April 2024

BY: Aaj Tak Auto

इंडियन मार्केट में एंट्री लेवल और हैचबैक कारों की डिमांड भले ही सबसे ज्यादा हो लेकिन सेडान कारों का फैनबेस हमेशा से अलग ही रहा है. 

इस समय कॉम्पैक्ट सेडान कारों को खूब पसंद किया जा रहा है. वजह है कम कीमत, बेहतर माइलेज और लो-मेंटनेंस. ऐसी ही एक सेडान है Maruti Dzire जो सेग्मेंट की लीडर है.

लंबे समय से भारतीय ग्राहकों के बीच लोकप्रिय रही ये सेडान कार अब बिल्कुल नए अवतार में बाजार में एंट्री करने के लिए तैयार है. इसे अलग-अलग मौकों पर टेस्टिंग के दौरान देखा भी गया है. 

नई Maruti Dzire को कंपनी आने वाले कुछ महीनों में पेश कर सकती है. पहले अपडेटेड यानी नेक्स्ट जेनरेशन Swift को लॉन्च किया जाएगा. तो आइये जानें डिजायर में क्या कुछ ख़ास होगा.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नई डिजायर मौजूदा मॉडल के मुकाबले और भी ज्यादा फीचर-पैक्ड होगी. इसमें नए इंजन के अलावा कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे.

इस कार में सनरूफ को शामिल किए जाने की चर्चा हो रही है. टेस्टिंग मॉडल में सनरूफ के कुछ संकेत मिले हैं. यदि ऐसा होता है ये सेग्मेंट की पहली कार होगी जिसमें सनरूफ मिलेगा.

इसके अलावा नई Maruti Dzire में 360-डिग्री कैमरा भी दिया जा सकता है. ये फीचर भी कॉम्पैक्ट सेडान सेग्मेंट में पहली बार देखने को मिलेगा. 

होंडा अमेज, टाटा टिगोर और हुंडई ऑरा तीन अन्य मॉडल हैं जो इस सेग्मेंट में आती हैं. इन तीनों में ही ये फीचर्स नहीं मिलते हैं.

लुक और डिज़ाइन की बात करें तो इसमें बिल्कुल नए तरह का फ्रंट ग्रिल, नया हेडलैंप और LED डे-टाइम रनिंग लाइट्स दिए जा सकते हैं.

नई मारुति डिज़ायर में कंपनी नेक्स्ट जेनरेश स्विफ्ट के ही तर्ज पर 1.2 लीटर का Z-सीरीज नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन देगी. इसे 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा जाएगा.

हालांकि अभी इसके लॉन्च की तारीख का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन माना जा रहा है कि इसे साल के मध्य तक बाजार में उतारा जाएगा.