बेस हो या टॉप... हर वेरिएंट में धांसू सेफ्टी! Maruti ने लॉन्च की ये किफायती SUV

29 July 2025

BY: Aaj Tak Auto

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इन दिनों अपने व्हीकल पोर्टफोलियो को नए सेफ्टी फीचर्स के साथ अपडेट करने में व्यस्त है.

अपडेट हो रही Maruti की कारें

Photo: Marutisuzuki.com

कंपनी ने अपनी किफायती कॉम्पैक्ट एसयूवी Maruti Fronx में बतौर स्टैंडर्ड 6 एयरबैग (6 Airbags) को शामिल किया है. यानी ये फीचर सभी वेरिएंट में मिलेगा.

Maruti Fronx

Photo: Globalsuzuki.com

हाल ही में कंपनी ने अर्टिगा और एक्सएल 6 को भी 6 एयरबैग के साथ अपडेट किया था. नए अपडेट के बाद कीमतों में भी बदलाव देखने को मिला है.

ये कारें भी हुईं अपडेट

Photo: Nexaexperience.com

Maruti Fronx की कीमत 7.59 लाख रुपये से 12.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच हो गई है. इससे पहले इसकी शुरुआती कीमत 7.54 लाख रुपये थी.

कीमत में भी बदलाव

Photo: Globalsuzuki.com

मारुति फ्रोंक्स के डेल्टा+ पेट्रोल मॉडल को छोड़कर, ज़्यादातर वेरिएंट की कीमत में 4,000 रुपये तक का इजाफा देखने को मिला है. 

इतनी बढ़ी कीमत

Photo: Nexaexperience.com

अब तक, फ्रोंक्स के टॉप तीन ट्रिम्स – डेल्टा+, ज़ेटा और अल्फा – में 6 एयरबैग मिलते थे, लेकिन अब बेस सिग्मा और डेल्टा ट्रिम्स में भी 6 एयरबैग मिलते हैं.

सभी वेरिएंट में 6 एयरबैग

Photo: Nexaexperience.com

Maruti Fronx में हिल होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), सभी यात्रियों के लिए रिमाइंडर के साथ 3-पॉइंट सीटबेल्ट जैसे सेफ़्टी फीचर्स मिलते हैं.

मिलते हैं ये सेफ्टी फीचर्स

Photo: Nexaexperience.com

हालांकि रिवर्स पार्किंग कैमरा अभी भी केवल हायर ट्रिम वेरिएंट में ही मिलता है. ये फीचर ज़ीटा ट्रिम में ही उपलब्ध है. यह फीचर तंग जगहों पर कार पार्किंग को आसान बनाता है.

रिवर्स पार्किंग कैमरा

Photo: Nexaexperience.com

कंपनी की योजना है कि, इस साल के अंत तक मारुति सुजुकी के पोर्टफोलियो में शामिल सभी कारों में बतौर स्टैंडर्ड 6 एयरबैग शामिल कर दिया जाएगा.

सभी कारों में मिलेगा ये फीचर

Photo: Nexaexperience.com

नेक्सा डीलरशिप के Ignis और एरिना डीलरशिप से बेची जाने वाली S-Presso को छोड़कर ज्यादातर कारें 6 एयरबैग से लैस हो चुकी हैं.

सभी कारों में मिलेगा ये फीचर

Photo: Nexaexperience.com

Maruti Fronx पहले की तरह 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.0 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ आती है. ये कार सीएनजी वेरिएंट में भी उपलब्ध है.

मिलेगा पहले वाला इंजन

Photo: Nexaexperience.com

कंपनी का दावा है कि, इसका पेट्रोल वेरिएंट 21.79 किमी/लीटर और CNG वेरिएंट 28.51 किमी/किग्रा तक माइलेज देता है.

कितना देती है Maruti Fronx

Photo: Nexaexperience.com