5 February 2024
BY: Aaj Tak Auto
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी घरेलू बाजार में अपने व्हीकल पोर्टफोलियो को बड़ा अपडेट देने की तैयारी में है.
कंपनी जल्द ही अपनी दो कारों (Swift और Dzire) के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल को लॉन्च करने की योजना पर काम कर रही है.
हाल ही में Maruti Dzire के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है, बताया जा रहा है ये कार बड़े बदलाव के साथ नए अवतार में आएगी.
Maruti Dzire देश की बेस्ट सेलिंग सेडान कार है, पिछले साली दिसंबर महीने में कंपनी ने इसके 14,012 यूनिट्स की बिक्री की थी.
इसके मौजूदा मॉडल की शुरुआती कीमत 6.57 लाख रुपये है और इसका पेट्रोल वेरिएंट 22 किमी और सीएनजी वेरिएंट 31.12 किमी तक का माइलेज देता है.
नई Dzire में कंपनी बड़े बदलाव कर रही है, इसमें बड़ा फ्रंट ग्रिल दिया जाएगा जो कि नेक्स्ट जेनरेशन स्विफ्ट से प्रेरित होगा. ये कार को और भी टफ लुक देगा.
कार के साइड प्रोफाइल, पिलर्स और दरवाजों में भी थोड़ा बहुत बदलाव देखने को मिल सकता है. इसके अलावा कार के भीतर 5-स्पोक व्हील दिए जा सकते हैं.
कार के केबिन में बड़ा ट्चस्क्रीन इंफोटेमेंट सिस्टम, नए एयर वेंट्स और कुछ कॉस्मेटिक चेंजेज किए जाने की उम्मीद है.
नई डिजायर के इंजन मैकेनिज़म में कोई बदलाव नहीं होगा, ये पहले के ही तरह 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ पेश की जाएगी. हालांकि नए ट्यूनिंग के बाद संभव है कि ये और भी ज्यादा माइले दे.
रिपोर्ट्स के मुताबिक अगले कुछ हफ्तों में पहले Swift को लॉन्च किया जाएगा, बाद में कंपनी Dzire के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल को पेश करेगी.