Maruti का धमाका! सनरूफ के साथ आ रही है नई DZIRE सेडान, रिपोर्ट

04 Jamuary 2024

BY: Aaj Tak Auto

 मारुति सुजुकी इस साल 2024 के लिए अपने पोर्टफोलियो को बड़ा अपडेट देने की तैयारी में है. पिछले साल टोक्यो मोटर शो में सुजुकी ने Swift के नेक्स्ट जेनरेशन कॉन्सेप्ट को पेश किया था.

अब Dzire सेडान के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल को लॉन्च करने की चर्चा तेज हो रही है. रशलेन की रिपोर्ट्स के अनुसार भारतीयों की ये पसंदीदा सेडान कार सनरूफ (Sunroof) जैसे फीचर के साथ पेश की जा सकती है.

हालांकि अभी इसके बारे में कोई पुष्टी नहीं हो सकी है, लेकिन बताया जा रहा है कि ये सिंगल पैन सनरूफ होगा. यदि कंपनी इसे सनरूफ के साथ पेश करती है तो ये सेग्मेंट की पहली सेडान होगी जिसमें ये फीचर मिलेगा. 

Maruti Dzire अपने सेग्मेंट की लीडर है, कम कीमत... बेहतर माइलेज और लो-मेंटनेंस के चलते ये सेडान कार खूब बेची जाती है. बीते नवंबर महीने में कंपनी ने इसके 16 हजार से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री की थी. 

मौजूदा थर्ड-जेनरेशन को लंबे समय से कोई अपडेट नहीं मिला है. लेकिन अब इस नेक्स्ट जेनरेशन डिज़ायर से काफी उम्मीदे हैं. संभव है कि मारुति अपनी इस कार के टॉप वेरिएंट में सनरूफ का ऑप्शन दे.

कॉम्पैक्ट सेडान सेग्मेंट में कुछ और भी मॉडल हैं, जैसे हुंडई ऑरा, होंडा अमेज और टाटा टिगोर. इनमें से अमेज को छोड़कर बाकी तीनों कारें CNG ऑप्शन में भी आती हैं.

नई डिजायर में कई एडवांस फीचर्स मिलने की उम्मीद है. इसमें 9 इंच का इंफोटेनमेंट स्क्रीन, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, प्रीमियम डैशबोर्ड, क्लाइमेट कंट्रोल, हेड-अप-डिस्प्ले (HUD) भी दिया जा सकता है.

इसके अलावा वायरलेस मोबाइल चार्जिंग पैड, 6 एयरबैग, प्रीमियम ऑडियो कंपोनेंट्स नई Maruti Dzire को और भी प्रीमियम बनाएंगी. कंपनी इसके इंजन मैकेनिज़्म में किसी तरह का बदलाव नहीं करेगी.