30 October 2024
BY: Aaj Tak Auto
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी बहुत जल्द ही बाजार में अपनी बेस्ट सेलिंग कॉम्पैक्ट सेडान कार Maruti Dzire का नेक्स्ट जेनरेशन लॉन्च करने की तैयारी में है.
सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार इसे अगले महीने के दूसरे सप्ताह में पेश किया जा सकता है. लेकिन लॉन्च से पहले ही इसकी कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर लीक हो गई हैं.
नई Dzire का लुक और डिज़ाइन पहले से काफी बदल चुका है. पहले जहां कॉर्नर पर राउंड शेप देखने को मिलता था उसे शार्प एज़ में बदल दिया गया है.
नए फ्रंट ग्रिल, रेक्टेंगुलर और शार्प LED हेडलैंप, नए डिज़ाइन के फॉग लैंप हाउजिंग, चंकी ग्लॉस ब्लैक ट्रिम इस कार को और आकर्षक बना रहे हैं.
कुल मिलाकर शार्प स्टायलिंग एलिमेंट्स के चलते ये कार मौजूदा मॉडल के मुकाबले ज्यादा बेहतर और मेच्योर नज़र आ रही है.
पिछले हिस्से में टेल लैंप में वाई-शेप की LED लाइटिंग की गई है. टेलगेट पर क्रोम स्ट्रिप दिया गया है जो दोनों सिरों को जोड़ती नज़र आ रही है.
बूट-लिड में स्पॉइलर जैसा उभार है, जबकि रियर बम्पर में कुछ कंटूरिंग एलिमेंट को शामिल किया गया हैं. टॉप मॉडल में डायमंड-कट एलॉय व्हील मिलने की उम्मीद है.
केबिन में 9-इंच फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन सिस्टम और एक नया स्टीयरिंग व्हील होगा. इसमें सेगमेंट-फर्स्ट इलेक्ट्रिक सनरूफ, 4.2-इंच डिजिटल MID के साथ एक एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया जा सकता है.
कुछ रिपोर्टों का कहना है कि नई डिज़ायर में सेफ्टी को बेहतर करते हुए टॉप वेरिएंट में एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) को भी शामिल किया जा सकता है.
नई डिजायर में स्विफ्ट वाला ही 1.2-लीटर, तीन-सिलेंडर Z सीरीज पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो 82hp की पावर और 112Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
इसमें पेट्रोल-CNG का विकल्प भी मिलेगा. जिसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैण्डर्ड होगा, जबकि पेट्रोल वेरिएंट में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी मिलेगा.
उम्मीद है कि मारुति आने वाले हफ्तों में नई डिजायर की बुकिंग शुरू कर देगी. इसका मुकाबला हुंडई ऑरा, होंडा अमेज और टाटा टिगोर से होगा.