20 March 2024
By: Aaj Tak Auto
मारुति सुजुकी स्विफ्ट और डिजायर देश की सबसे बड़ी कार कंपनी की दो ऐसी कारें हैं जिन्हें एक बड़े अपडेट का इंतज़ार लंबे समय से है.
बिक्री के मामले में ये दोनों कारें लंबे समय से बाजार में शानदार प्रदर्शन कर रही हैं. स्विफ्ट हैचबैक सेग्मेंट में अव्वल है तो डिजायर सेडान सेग्मेंट की लीडर मानी जाती है.
Pic Credit: Suzuki
हाल ही में Maruti Dzire के नए फेसलिफ्ट मॉडल को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है. जिसकी कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हुई हैं.
Pic Credit: Suzuki
टेस्टिंग मॉडल की तस्वीरों के आधार पर कहा जा रहा है कि कंपनी इस कार में सेग्मेंट में फर्स्ट सनरूफ फीचर दे सकती है.
Pic Credit: Suzuki
सनरूफ को शामिल करना निश्चित रूप से मारुति सुजुकी की तरफ से उठाया गया एक बड़ा कदम होगा. क्योंकि इस सेग्मेंट में उपलब्ध होंडा अमेज, हुंडई ऑरा और टाटा टिगोर किसी में ये फीचर नहीं मिलता है.
हालांकि अभी इसके बारे में आधिकारिक पुष्टी नहीं हो सकी है कि डिजायर का सनरूफ मॉडल इंडियन मार्केट के लिए तैयार किया जा रहा है या अन्य बाजारों के लिए.
Pic Credit: Suzuki
नई Maruti Dzire को कई बड़े बदलाव के साथ पेश किए जाने की उम्मीद है. इसके केबिन में कंपनी 9.0 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दे सकती है.
Pic Credit: Suzuki
इसके अलावा स्टीयरिंग माउंटेड क्रूज़ कंट्रोल, बड़ा डिजिटल मल्टी इंफॉर्मेशन डिस्प्ले (MID), ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम, कीलेस एंट्री जैसी सुविधाओं से इस कार को लैस किया जा सकता है.
Pic Credit: Suzuki
बता दें कि, ओवरसीज मार्केट में ये फीचर्स स्विफ्ट और डिजायर दोनों कारों में दिए जाते हैं. इसके अलावा कंपनी डिजायर के हायर वेरिएंट में 360-डिग्री कैमरा को भी शामिल कर सकती है.
Pic Credit: Suzuki
Dzire फेसलिफ्ट में कंपनी 1.2 लीटर Z सीरीज पेट्रोल इंजन देगी, इसे माइल्ड हाइब्रिड ऑप्शन के साथ भी पेश किया जा सकता है. जो कार को बेहतर माइलेज प्रदान करने में मदद करेगा.
Pic Credit: Suzuki
नई Maruti Dzire के लॉन्च की तारीख के बारे में अभी कंपनी की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन माना जा रहा है कि इसे आने वाले कुछ महीनों में लॉन्च किया जा सकता है.
Pic Credit: Suzuki