9 August 2025
BY: Aaj Tak Auto
महिंद्रा एंड महिंद्रा अपनी मशहूर लाइफस्टाइल एसयूवी Mahindra Thar, थ्री-डोर मॉडल के नए अपडेटेड वर्जन को बाजार में लॉन्च करने की तैयारी में है.
Photo: auto.mahindra.com
कंपनी ने 2020 में Thar के सेकंड जेनरेशन मॉडल को बाज़ार में लॉन्च किया था. जिसके बाद इस एसयूवी ने ज़बरदस्त सफलता हासिल की है.
Photo: auto.mahindra.com
महिंद्रा ने पिछले कुछ सालों में अपनी लाइफस्टाइल ऑफ-रोड एसयूवी के लाइनअप को नियमित रूप से अपडेट किया है. जैसे किफायती 2WD वर्जन और पाँच-दरवाज़ों वाली थार रॉक्स.
Photo: auto.mahindra.com
तीन-दरवाज़ों वाली थार को लॉन्च हुए लगभग 5 साल हो चुके हैं. अब कंपनी इसे एक मिड-लाइफ अपडेट देने की तैयारी में है, जिसकी टेस्टिंग चल रही है.
Photo: auto.mahindra.com
मीडिया रिपोर्ट की माने तो Mahindra Thar के इस नए अपडेटेड मॉडल को आगामी 1 सितंबर 2025 को लॉन्च किया जा सकता है. हालांकि कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है.
Photo: auto.mahindra.com
टेस्टिंग मॉडल को देखने पर पता चलता है कि, 3-डोर महिंद्रा थार फेसलिफ्ट का डिज़ाइन थार रॉक्स के डिज़ाइन से काफी मिलता-जुलता होगा.
Photo: auto.mahindra.com
फ्रंट बंपर को पूरी तरह से नया रूप दिया गया है और नए डिज़ाइन के फॉग लैंप दिए जा रहे हैं. फ्रंट ग्रिल में भी हल्के बदलाव की उम्मीद है.
Photo: auto.mahindra.com
SUV के अलॉय व्हील्स भी नए डिज़ाइन के होंगे जो इसे मौजूदा मॉडल से अलग करेंगे. एक्सटीरियर के अलावा केबिन में कुछ बदलाव की उम्मीद है.
Photo: auto.mahindra.com
इसके केबिन में बड़ा 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट दिया जा सकता है. सेंटर कंसोल लेआउट को भी अपडेट किए जाने की संभावना है.
Photo: auto.mahindra.com
कुछ रिपोर्टस में दावा किया जा रहा है कि अब इसमें वायरलेस चार्जर भी दिया जा सकता है. नए डिज़ाइन का स्टीयरिंग व्हील और अपग्रेडेडे इंटीरियर इसे और भी ख़ास बनाएगा.
Photo: auto.mahindra.com
बेहतर उपयोगिता के लिए, पावर विंडो कंट्रोल्स को सेंट्रल कंसोल से हटाकर अब दरवाज़ों पर दिया जा सकता है.
Photo: auto.mahindra.com
कंपनी नई थार को भी 1.5 लीटर डीजल, 2.0 लीटर पेट्रोल और 2.2 लीटर डीजल इंजन ऑप्शन के साथ बाजार में उतार सकती है.
Photo: auto.mahindra.com
मौजूदा थ्री-डोर महिंद्रा थार की कीमत 11.50 लाख से 17.62 लाख रुपये के बीच है. नए अपडेट के बाद इसकी कीमत में भी इजाफा देखा जा सकता है.
Photo: auto.mahindra.com