स्पोर्टी लुक... धांसू फीचर्स! आ रहा है EXTER का नया अवतार, टीजर में दिखी पहली झलक

10 July 2024

BY: Aaj Tak Auto

साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी हुंडई जल्द ही अपनी सबसे सस्ती मिनी एसयूवी Hyundai EXTER को बिल्कुल नए अवतार में लॉन्च करने वाली है. 

कंपनी ने सोशल मीडिया पर नई EXTER का एक टीजर जारी किया है. जिसमें एसयूवी का बैकसाइड और टेल लाइट दिख रहा है. माना जा रहा है कि ये एक्स्टर का नाइट या एन-लाइन वेरिएंट हो सकता है.

हालांकि अभी हुंडई ने इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है. लेकिन संभवत: कंपनी अपने अन्य कार मॉडलों क्रेटा, वेन्यू के तर्ज पर EXTER के भी स्पेशल एडिशन को पेश कर सकती है.

बता दें कि, हुंडई ने पिछले साल जुलाई में EXTER को पेट्रोल इंजन के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च किया था. इस कार में 6 एयरबैग बतौर स्टैंडर्ड मिलते हैं. 

6.13 लाख की शुरुआती कीमत में आने वाली EXTER का सीधा मुकाबला टाटा की सबसे सस्ती एसयूवी PUNCH से है. दिलचस्प ये है कि दोनों कारों की कीमत एक समान है.

Hyundai Exter में 1.2 लीटर कप्पा पेट्रोल इंजन (ई20 फ्यूल रेडी) 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन (5एमटी) और स्मार्ट ऑटो एएमटी (ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन) गियरबॉक्स दिया गया है. इ

यह एसयूवी 1.2 लीटर बायो-फ्यूल कप्पा पेट्रोल CNG इंजन के साथ भी आती है, जिसे 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स दिया गया है. 

कंपनी का दावा है कि इसका पेट्रोल वेरिएंट तकरीबन 19 किमी/लीटर और CNG वेरिएंट लगभग 27 किमी/किग्रा तक का माइलेज देता है.

अब यह देखना दिलचस्प होगा कि, कंपनी नई EXTER के तौर पर इस एसयूवी में क्या बदलाव करती है. इसे आने वाले हफ्तों में लॉन्च किया जा सकता है.