एक्सटीरियर से इंटीरियर तक... बहुत बदल गई CRETA! जानें ये 6 ख़ास बातें

03 January 2024

BY: Ashwani Kumar

Hyundai ने आखिरकार अपनी बेस्ट सेलिंग एसयूवी Hyundai CRETA के नए फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च करने की घोषणा कर दी है. कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है.

नई Hyundai CRETA कई मायनों में बेहद ख़ास होगी, इसमें कई ऐसे फीचर्स और तकनीक को शामिल किए जाने की उम्मीद है, जो कि इसे पिछले मॉडल से बेहतर बनाएंगे. 

बता दें कि, CRETA के मौजूदा सेकंड जेनरेशन मॉडल को मार्च- 2020 में लॉन्च किया गया था, तकरीबन 3 साल के बाद इसे एक बड़ा अपडेट मिल रहा है. 

तस्वीरों और टीजर वीडियो से पता चलता है कि इसके एक्स्टीरियर से लेकर इंटीरियर तक कई बड़े बदलाव किए गए हैं. तो आइये जानें नई CRETA के बारे में 6 ख़ास बातें- 

CRETA को कंपनी ने बिल्कुल नया फेस दिया है, फ्रंट से देखते ही ये पता चलता है कि SUV एक बड़े बदलाव के साथ आ रही है. क्रोम इंसर्ट के साथ नए रेडिएटर ग्रिल, उल्टे L-शेप के LED लाइट्स इसे नया लुक दे रहे हैं.

1- नया फेस

हुंडई ने इस एसयूवी में नए डिज़ाइन के कनेक्टेड टेललैंप दिए हैं, जो कि SUV के पिछले हिस्से को पूरी चौड़ाई तक कवर करते हैं. इसके डिज़ाइन को भी फ्रंट की ही तरफ उल्टा L-शेप दिया गया है.

2- टेल लैंप

नई CRETA का केबिन और भी शानदार हो गया है. इसमें इंटिग्रेटेड इंफोटेंमेंट सिस्टम और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है, जो कि इंटीरियर को और भी मॉडर्न और एडवांस बनाते हैं.

3- इंटिग्रेटेड स्क्रीन

नई क्रेटा में 3 इंजन विकल्प होंगे, जिसमें 1.5-लीटर कप्पा टर्बो DGI पेट्रोल, 1.5-लीटर MPI पेट्रोल और 1.5-लीटर CRDI डीजल इंजन शामिल है. इसमें 6-स्पीड मैनुअल, ऑटोमैटिक, IVT और 7-स्पीड DCT सहित चार गियर विकल्प हैं.

4- परफॉर्मेंस

नई क्रेटा 7 वेरिएंट और 6 मोनो-टोन कलर ऑप्शन में आ रही है, जिसमें रोबस्ट एमराल्ड पर्ल (नया), फ़ायरी रेड, रेंजर खाकी, एबिस ब्लैक, एटलस व्हाइट, टाइटन ग्रे और 1 डुअल-टोन कलर ब्लैक रूफ के साथ एटलस व्हाइट में उपलब्ध है.

5- कलर/वेरिएंट

नई Hyundai CRETA में कंपनी कई एडवांस सेफ्टी फीचर्स को शामिल करने का दावा कर रही है, इसमें 6 एयरबैग को बतौर स्टैंडर्ड दिया जाएगा. इसके अलावा कुछ रिपोर्ट्स में ADAS को भी शामिल किए जाने की चर्चा है.

6- सेफ्टी