17 April 2025
BY: Aaj Tak Auto
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने अपने मशहूर स्कूटर Dio 125 को अपडेट कर बिल्कुल नए अवतार में लॉन्च किया है.
इस स्कूटर में कंपनी ने सरकारी नियमों के अनुसार OBD2B इमिशन नॉर्म्स के तहत अपडेटेड इंजन का इस्तेमाल किया है. इसके अलावा इस स्कूटर में कुछ अन्य फीचर्स भी जोड़े गए हैं.
कंपनी ने होंडा डियो 125 को कुल दो वेरिएंट में लॉन्च किया है. जिसमें बेस वेरिएंट की कीमत 96,749 रुपये और H-Smart वेरिएंट की कीमत 1.02 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.
पिछले मॉडल की तुलना में इसके बेस मॉडल की कीमत 8,798 रुपये और एस-स्मार्ट वेरिएंट की कीमत 7,294 रुपये तक बढ़ गई है.
नए Dio 125 में कंपनी ने 4.2 इंच का बड़ा TFT डिस्प्ले दिया है, जो कि आजकल होंडा के दूसरे कम्यूटर बाइक्स और स्कूटर में कॉमन हो रहा है.
इसमें कंपनी ने 124 सीसी की क्षमता का सिंगल सिलिंडर इंजन का इस्तेमाल किया है. ये इंजन 8.3 बीएचपी की पावर और 10.5 न्यूटन मीटर (Nm) का टॉर्क जेनरेट करता है.
इस इंजन को स्टार्ट/स्टॉप टेक्नोलॉजी से लैस किया गया है. जिसको लेकर कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर के परफॉर्मेंस और माइलेज दोनों को बेहतर बनाता है.
इसमें मिलने वाले 4.2 इंच TFT डिस्प्ले को होंडा रोडसिंक ऐप के जरिए स्मार्टफोन से कनेक्ट किया जा सकता है. जो नेविगेशन, कॉल/मैसेज अलर्ट इत्यादि जैसी सुविधाएं देता है.
इसके अलावा एच-स्मार्ट वेरिएंट में कंपनी ने कीलेस (Keyless) इग्निशन को भी शामिल किया है. जो स्कूटर को किसी कार की तरह रिमोट चाबी से ऑपरेट करने में मदद करता है.
इस स्कूटर के दोनों वेरिएंट में कंपनी ने C-टाइप USB चार्जिंग पोर्ट दिया है. इसके फ्रंट में डिस्क ब्रेक और पिछले हिस्से में ड्रम ब्रेक की सुविधा मिलती है.
104 किग्रा वजनी इस स्कूटर में कंपनी ने 5.3 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है. जो एक्सटर्नल फ्यल-लिड सिस्टम के साथ आता है.