Honda Amaze Dzire Rival Launched ampITG 1733308041606

लॉन्च हुई Dzire की दुश्मन! ADAS फीचर्स से लैस और कीमत है इतनी

AT SVG latest 1

4 December 2024

BY: Ashwin Satyadev

Snapinstaapp 469265899 18469952254065418 5119067769574233684 n 1080ITG 1733308100671

जापानी कार निर्माता कंपनी होंडा ने अपनी मशहूर सेडान कार Honda Amaze के नए थर्ड जेनरेशन मॉडल को आधिकारिक तौर पर भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. 

Honda Amaze launched ampITG 1733308138031

आकर्षक लुक और एडवांस फीचर्स से लैस इस सेडान कार की शुरुआती कीमत 7.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. 

Collision MitigationITG 1733308377149

कंपनी ने कार के डायमेंशन यानी साइज में भी थोड़ा बदलाव किया है. कंपनी का दावा है कि ये कार पिछले जेनरेशन मॉडल की तुलना में थोड़ी और चौड़ी हो गई है. 

साइज में बदलाव:

Lead Car Departure Notification SystemITG 1733308591171

 इसके अलावा कार में बेहतर हेड-रूम, लेग-रूम का भी दावा किया जा रहा है. इसमें टॉप क्लॉस 416 लीटर का बूट-स्पेस मिलता है जो कि इस सेग्मेंट में किसी भी दूसरी कार में नहीं दिया गया है.

416 लीटर बूट स्पेस:

12 Litres i Vtec Petrol Engine E20 CompliantITG 1733308636680

नई Honda Amaze में कंपनी ने 1.2 लीटर की क्षमता का 4 सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया है. ये इंजन 90Ps की पावर और 110 Nm (न्यूटन मीटर) का टॉर्क जेनरेट करता है. 

कार का इंजन:

CVT The Ultimate Automatic ITG 1733308700967

ये कार E20 फ्यूल पर दौड़ेगी और इसे मैनुअल ट्रांसमिशन के अलावा कंटीन्यूअस वेरिएबल ट्रांसमिशन (CVT) ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ पेश किया गया है. 

E20 फ्यूल पर दौड़ेगी कार:

Lane Keeping Assist SystemLKASITG 1733308745810

कंपनी का दावा है कि नई होंडा अमेज का मैनुअल वेरिएंट 18.65 किमी/लीटर और ऑटोमेटिक वेरिएंट 19.46 किमी/लीटर तक का माइलेज देने में सक्षम है. 

माइलेज:

Elegant And Strong Rear DesignITG 1733308923150

इस कार के सस्पेंशन, स्टीयरिंग व्हील और ब्रेकिंग सिस्टम के सेटिंग और ट्यूनिंग को भी पहले से बेहतर किया गया है. जो कार के ड्राइविंग एक्सपीरिएंस को और बेहतर बनाने में मदद करता है. 

बेहतर सस्पेंशन:

Cabin Dashboard ITG 1733309181570

होंडा अमेज के इंटीरियर को भी बड़ा अपडेट मिला है. इस कार में बेहतरीन 8 इंच का फ्लोटिंग इंफोटेंमेंट सिस्टम के साथ 7 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को शामिल किया गया है.

इंटीरियर:

Rear AC Vent ITG 1733309222678

इसमें वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले कनेक्टिविटी की भी सुविधा मिल रही है. इसके अलावा पीछे बैठने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए इसमें रियर AC वेंट भी दिया गया है. 

रियर AC वेंट्स:

 इसके अलावा कार के केबिन थीम को यूजर के हिसाब से कस्टमाइज करने की भी सुविधा दी जा रही है. 

केबिन कस्टमाइजेशन:

 इसमें वायरलेस चार्जर, 6 स्पीकर प्रीमियम सराउंड साउंड, AC कूलिंग के साथ रिमोट इंजन स्टार्ट, पैडल शिफ्टर्स, ड्राइवर ऑटो विंडो बटन जैसे फीचर्स मिलते हैं.

मिलते हैं ये फीचर्स:

इसके अलावा ब्राइट मैप लैंप, मैक्स कूलिंग के साथ फुली ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स को भी शामिल किया गया है.

मिलते हैं ये फीचर्स:

कंपनी ने कार में स्टोरेज स्पेस का भी बखूबी ख्याल रखा है. सभी दरवाजों पर बॉटल होल्डर, पिछली सीट पर सेंटर आर्मरेस्ट के साथ कप होल्डर और बहुत सारे यूटिलिटी पॉकेट दिए जा रहे हैं. 

स्टोरेज स्पेस:

होंडा अमेज में एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) दिया जा रहा है. जो कि सेग्मेंट में पहली बार देखने को मिल रहा है. 

ADAS की सेफ्टी:

ये भारतीय बाजार की सबसे सस्ती कार है जिसे ADAS फीचर के साथ पेश किया जा रहा है. Amaze ZX ट्रिम में ये फीचर मिलता है जिसकी शुरुआती कीमत 9.69 लाख रुपये है.

सबसे सस्ती ADAS कार:

कंपनी का कहना है कि ADAS सूट में ऑटो हेडलाइट फंक्शन, लेन वॉच कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल असिस्ट सहित 28 से सेफ्टी फीचर्स दिए जा रहे हैं. 

ADAS फीचर्स:

होंडा ने अपनी इस कार को इंट्रोडक्ट्री प्राइस के साथ बाजार में उतारा है और ये कीमतें आज से आगामी 45 दिनों तक के लिए वैलिड रहेंगी

इंट्रोडक्ट्री प्राइस:

बाजार में इसका मुकाबला हालिया लॉन्च Maruti Dzire से है. जिसकी शुरुआती कीमत 6.79 लाख रुपये है. दोनों कारों में तकरीबन 1.20 लाख रुपये का अंतर है.

Dzire से मुकाबला: