फुल टैंक में 700Km... और धांसू फीचर्स! लॉन्च हुआ नया Splendor, कीमत है इतनी

31 May 2024

BY: Aaj Tak Auto

देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने घरेलू बाजार में अपनी मशहूर कम्यूटर बाइक Hero Splendor XTEC के नए अवतार को लॉन्च किया है.

इसमें कुछ कॉस्मेटिक अपडेट्स दिए गए हैं जो कि इस पिछले मॉडल के मुकाबले ज्यादा बेहतर बनाते हैं. नई Splendor+ XTEC 2.0 की कीमत 82,911 रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है.

इसमें नए LED हेडलाइट के अलावा हाई इंटेसिटी पोजिशन लैंप (HIPL) को शामिल किया है. इसके यूनिक 'H' शेप में टेल लैंप दिया गया है जो रात के समय रोड प्रेजेंस को और भी बेहतर बनाते हैं. 

कंपनी ने नई हीरो स्प्लेंडर प्लस एक्सटेक 2.0 में पहले की ही तरह 100 सीसी की क्षमता का सिंगल सिलिंडर इंजन दिया है. जो 7.9 BHP की पावर और 8.05 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. 

इसे आइडियल स्टार्ट/स्टॉक सिस्टम (i3S) से लैस किया गया है. जो कि बाइक के माइलेज को बेहतर करने में मदद करता है. कंपनी का दावा है कि ये बाइक 73 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देती है.

इस बाइक में 9.8 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है और ये बाइक 73 किमी/लीटर का माइलेज देती है. इस हिसाब से फुल टैंक में ये बाइक तकरीबन 700 किमी तक का सफर कर सकती है.

इसमें फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है. जिसमें आपको इकोनॉमी इंडिकेटर, सर्विस रिमाइंडर, साइड स्टैंड इंडिकेटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसी सुविधाएं मिलती हैं.

 इस बाइक से आप अपना स्मार्टफोन कनेक्ट कर सकते हैं, जिससे राइड के समय ही आपको SMS, कॉल और बैटरी अलर्ट मिलते रहेंगे.

सेफ़्टी के तौर पर इस बाइक में हजार्ड लाइट विंकर्स, साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ दिया गया है. कंपनी का कहना है कि, इसकी नई हेडलाइट यूजर को रात के समय में बेहतर विजिबिलिटी प्रदान करती है.

इस बाइक को डुअल टोन पेंट के साथ पेश किया गया है. जिसमें मैटे ग्रे, ग्लॉस ब्लैक और ग्लॉस रेड शामिल है. कंपनी इस बाइक पर  5 साल या 70,000 किलोमीटर (जो भी पहले आए) तक की वारंटी दे रही है.