टीजर में मिला ये हिंट
BY: Aaj Tak Auto
देश की सबसे बड़ी दोपहिया निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प 29 अगस्त को घरेलू बाजार में अपनी मशहूर बाइक Karizma को बिल्कुल नए अवतार में लॉन्च करने जा रही है.
कंपनी पिछले कई दिनों से अपनी इस नई बाइक का लगातार टीजर जारी कर रही है, जिसमें बाइक से जुड़ी कुछ जानकारियां सामने आ रही हैं. नई करिज्मा कई बड़े बदलाव के साथ आ रही है.
अब कंपनी ने एक और नया टीजर जारी किया है, जिसमें कुछ नंबर्स को बदलते हुए दिखाया गया है. ये आंकड़ा 2.05 लाख से शुरू होकर 2.25 लाख तक जाता है. कंपनी ने लोगों से इन आंकड़ों को डिकोड करने को कहा है.
इस बदलते डिजिट्स को देखकर यूजर्स आने वाली इस बाइक की कीमत का अंदाजा लगा रहे हैं. कुछ यूजर्स का मानना है कि इसे 2.05 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया जा सकता है.
Hero एक बार फिर से अभिनेता ऋतिक रोशन के साथ इस बाइक का प्रमोशन कर रही है. हीरो करिज्मा के पुराने विज्ञापन में भी ऋतिक ही प्रमोशन कर रहे थें.
Karizma XMR 210cc लिक्विड-कूल्ड इंजन से लैस होगी और इसे बिल्कुल नए प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है. इसका इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा.
पिछले टीजर में ये साफ हो चुका है कि, इसका इंजन डबल ओवर हेड कैम (DOHC) सेटअप के साथ आएगा. माना जा रहा है कि, ये इंजन 25Bhp की पावर जेनरेट करेगा.
इसमें स्लीक हेडलैम्प्स के साथ स्पोर्टी फेयरिंग, टू-पीस सीट, डुअल-टोन फ्यूल टैंक और नैरो टेल सेक्शन मिलेगा. इसके अलावा ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलने की संभावना है.
Hero Karizma के फर्स्ट मॉडल के लॉन्च के दौरान अभिनेता ऋतिक रोशन और हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन पवन मुंजाल. कंपनी एक बार फिर से पुराने नाम को भुनाने के प्रयास में है.