देखते ही करेगा खरीदने का मन
BY: Aaj Tak Auto
इस बाइक को दो वेरिएंट्स में पेश किया गया है, इसके बेस ड्रम ब्रेक वेरिएंट की कीमत 82,348 रुपये और डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत 86,348 रुपये तय की गई है.
कंपनी ने इस बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को शामिल किया है, जो कि बाइक से जुड़ी तमाम जानकारियां आपको बेहद ही आसानी से उपलब्ध कराएगी.
नई Hero Glamour टेक्निकली और भी एडवांस हो गई है. इसमें आइडियल स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम दिया गया है, जो कि शहरी ट्रैफिक के दौरान बाइक को और भी ज्यादा फ्यूल इफिशिएंट बनाएगा.
नई Glamour की सीट की उंचाई को थोड़ा कम किया गया है. ये बदलाव चालक के लिए 8 मिमी और पिलन राइडर (पीछे बैठने वाले सहयात्री) के लिए 17 मिमी के रूप में देखने को मिलता है.
Hero Glamour 125 के इंजन मैकेनिज्म में कोई बदलाव नहीं किया है, डायमंड कट फ्रेम पर बेस्ड ये बाइक पहले की ही तरह 124.7 सीसी के सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन के साथ आती है.
हीरो मोटोकॉर्प का दावा है कि, ये मोटरसाइकिल 63 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देगी.
नई हीरो ग्लैमर कुल तीन रंगों में बिक्री के लिए उपलब्ध है, जिसमें कैंडी ब्लेजिंग रेड, टेक्नो ब्लू-ब्लैक और स्पोर्ट रेड-ब्लैक कलर शामिल है.