पैनोरमिक सनरूफ... 80 से ज्यादा कनेक्टिविटी फीचर! लॉन्च हुई 'ब्लॉकबस्टर SUV'

1 April 2025

BY: Aaj Tak Auto

JSW MG मोटर इंडिया ने भारतीय बाजार में अपनी मशहूर एसयूवी Astor को बिल्कुल नए अवतार में अपडेट कर लॉन्च कर दिया है. 

कंपनी ने इस एसयूवी में कुछ बदलाव किए हैं जो इसे पिछले मॉडल के मुकाबले ज्यादा बेहतर बनाते हैं. इस एसयूवी की शुरुआती कीमत 9.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.

कंपनी इसे "ब्लॉकबस्टर SUV" के रूप में रीब्रांड कर रही है. हालांकि इसके पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन इसके वैरिएंट लाइनअप में परिवर्तन देखने को मिलता है.

MG का दावा है कि, नई MG Astor सेगमेंट में एकमात्र एसयूवी है जो अपने नए शाइन वेरिएंट में 12.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर पैनोरमिक सनरूफ पेश करती है.

इसके अलावा, एसयूवी का सेलेक्ट वेरिएंट अब 6 एयरबैग और आइवरी लेदरेट सीटों के साथ आता है. 

कंपनी ने इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया है. जिसे मैनुअल ट्रांसमिशन MT या CVT के साथ जोड़ा गया है. इसके अलावा ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन में ये एसयूवी 1.3-लीटर टर्बो पेट्रोल के साथ भी आती है.

MG Astor में आगे की पंक्ति में वेंटिलेटेड सीट्स दिए गए हैं. इसके अलावा केबिन में वायरलेस चार्जर, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कार प्ले और ऑटो-डिमिंग IRVM दिया गया है.

कंपनी का कहना है कि इसमें बेहतर ड्राइविंग एक्सपीरिएंस के लिए एडवांस्ड यूजर इंटरफेस के साथ अपडेटेड i-SMART 2.0 तकनीक का इस्तेमाल किया गया है.

इसके अलावा 80 से ज्यादा कनेक्टेड फीचर्स और JIO वॉयस रिकग्निशन सिस्टम दिया गया है. डिजिटल की (Digital Key) के साथ एंटी-थेफ्ट फीचर इसे और बेहतर बनाता है.