8 रुपये में 220Km! लांग रूट के लिए आई इलेक्ट्रिक बाइक, कीमत है इतनी

16 February 2024

BY: Aaj Tak Auto

इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी mXmoto ने अब बाजार में अपनी नई क्रूजर इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल MXmoto M16 को लॉन्च किया है. 

आकर्षक लुक और दमदार बैटरी पैक से सजी इस बाइक की शुरुआती कीमत 1,98,000 रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. 

कंपनी इस बाइक के साथ 8 साल या 80,000 किलोमीटर तक की वारंटी भी दे रही है, जिसमें इलेट्रिक मोटर और कंट्रोलर पर 3 साल की वारंटी शामिल है.

इसमें राउंड शेप हेडलैंप के साथ LED लाइटिंग और सिंगल पीस सीट मिलती है. M-शेप हैंडलबार और कम्फर्टेबल राइडिंग पोजिशन इस बाइक को एक बेहतर क्रूजर बनाने में पूरी मदद करते हैं. 

इस इलेक्ट्रिक बाइक में 4,000 वाट का BLDC हब मोटर दिया गया है, जो कि 140Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. 

 ये बाइक सिंगल चार्ज में 160-220 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देती है और इसकी बैटरी फुल चार्ज होने में महज 1.6 यूनिट बिजली खपत करती है. इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में महज 3 घंटे का समय लगता है. 

दिल्ली शहर में 201 - 400 यूनिट के बीच बीजली उपभोग करने पर तकरीबन 4.5 रुपये प्रति-यूनिट का खर्च आता है. 

यदि आप दिल्ली में और औसतन प्रति यूनिट 5 रुपये का खर्च माना जाए तो (1.6X5= 8 रुपये) का खर्च होगा और आप सिंगल चार्ज में 160-220 किलोमीटर तक कर सफर कर सकेंगे.

mXmoto M16 में कंपनी ने 17 इंच का व्हील दिया है, इसके अलावा कंपनी ने इसमें एड्जेस्टेबल रेसिंग मोटरसाइकिल टाइप सेंट्रल शॉक ऑब्जर्वर भी दिया है.

इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी भी सुविधा दी गई है. इसके अलावा क्रूज कंट्रोल, रिवर्स असिस्ट, एंटी-स्किड असिस्ट, पार्किंग असिस्ट, ऑन-बोर्ड नेविगेशन, ऑन-राइड कॉलिंग, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स मिलते हैं.