पार्किंग में इलेक्ट्रिक कार चार्जिंग खतरनाक! यहां जारी हुई नई गाइडलाइन

9 August 2024

BY: Aaj Tak Auto

पार्किंग लॉट्स में खड़ी इलेक्ट्रिक वाहनों में आग लगने की कई घटनाओं के बाद, महाराष्ट्र स्टेट फायर सर्विस डिपार्टमेंट ने पार्किंग स्ट्रक्चर को लेकर एक नई गाइडलाइन जारी की है.

Credit: Meta AI

इस गाइडलाइन में ऑटोमेटेड कार पार्किंग टावर्स और बेसमेंट में बनाए गए पार्किंग लॉट्स में इलेक्ट्रिक वाहनों की चार्जिंग पर प्रतिबंध लगाने की सलाह दी गई है.

Credit: Meta AI

गाइडलाइन में कहा गया है, आगजनी के कई मामलों में दमकल गाड़ियाँ और बचाव अधिकारी उस स्थान तक नहीं पहुँच पाते जहाँ आग लगती है. 

Credit: Meta AI

इसलिए, किसी भी आपात स्थिति से निपटने, आग पर काबू पाने और बचाव उपकरणों के अलावा एम्बुलेंस के इजी मूवमेंट के लिए पार्किंग में पर्याप्त जगह होनी चाहिए.

Credit: Meta AI

गाइडलाइन में यह भी कहा गया है कि, प्रमुख शहरों में बढ़ती ऊंची इमारतों ने डेवलपर्स के लिए प्लॉट पर कार पार्किंग उपलब्ध कराना चुनौतीपूर्ण बना दिया है.

इलेक्ट्रिक वाहनों और पार्किंग के लिए नए दिशा-निर्देशों में कहा गया है कि यदि आवश्यक हो तो बचाव कार्यों के लिए पार्किंग स्ट्रक्चर के किनारे और पीछे कम से कम 1.5 मीटर का मार्जिन जरूर होना चाहिए.

Credit: Meta AI

इसके अलावा वाहनों को एक दूसरे से नजदीक या उपर (मल्टीलेवल) पार्क करने से बचना चाहिए. क्योंकि इस स्थित में आग लगने पर आग भयानक रूप ले सकता है.

Credit: Meta AI

इलेक्ट्रिक वाहनों की बैटरी उनके फ्लोर पर लगी होती है. जिसमें भारी मात्रा में लिथियम-आयन सेल होते हैं जो काफी ज्वलनशील होते हैं. आपात स्थिति में इनमें विस्फोट का भी खतरा होता है.