काफिले में थी तमाम लग्ज़री कारें, लेकिन मुख्तार को थी इस दमदार SUV की ख्वाहिश

29 March 2024

By: Aaj Tak Auto

गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी (63 साल) की बांदा के रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई. गन, गुंडई और पॉलिटिक्स का कॉकटेल जमाने वाले मुख्तार को लग्ज़री कारों का भी खूब शौक था.

यूं तो मुख्तार के काफिले में एक से बढ़कर एक लग्ज़री कारें मौजूद थीं, लेकिन एक ऐसी कार भी थी जिसकी ख्वाहिश मुख्तार को हमेशा रही.

पांच बार के विधायक रहे मुख्तार अंसारी के काफिले में जितनी गाड़ियां होती थीं उनके नंबर प्लेट में आखिरी नंबर (786) हुआ करता था. 

एक समय UP में पूर्वांचल से लेकर राजधानी लखनऊ तक इस नंबर की हनक इतनी थी कि, 786 नंबर की गाड़ी देख अंदाजा लगा लिया जाता था कि, मुख्तार (माफिया डॉन) आसपास ही है.

कॉलेज के समय साथियों के बीच लंबू के नाम से मशहूर मुख्तार शुरुआती दिनों में बुलेट और जीप से सफर करता था. इसके अलावा मुख्तार को Maruti Gypsy की छत पर बैठकर भी घूमते हुए देखा जा चुका है.

लेकिन क्राइम-पॉलिटिक्स की दुनिया में कदम रखने के बाद मुख्तार के काफिले में BMW, ऑडी, फोर्ड एंडेवर, पजेरो, मारुति जिप्सी, टाटा सफारी जैसी कई कारें शामिल हो गईं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब मुख्तार जेल में था तब उसने इंटरनेशनल ब्रांड Hummer एसयूवी को अपने काफिले में शामिल करने की इच्छा जताई थी. 

कहा जाता है कि, वह कैदियों को अपनी कारों के बारे में बताता था और कहते था कि वह जेल से बाहर आते ही Hummer एसयूवी खरीदेगा और उसे अपने काफिले में सबसे आगे रखेगा