180Kg पेलोड क्षमता... 166Km रेंज! लॉन्च हुआ इलेक्ट्रिक स्कूटरों का 'हनुमान'

6 March 2024

BY: Aaj Tak Auto

देश की प्रमुख इलेक्ट्रिक दोपहिया कंपनी मोटोवोल्ट मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड ने अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर Motovolt M7 को लॉन्च किया है. 

इस मल्टी-यूटिलिटी इलेक्ट्रिक स्कूटर (एमयूएसई) की शुरुआती कीमत 1,22,000 रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. इसे 999 रुपये में बुक किया जा सकता है. 

कंपनी का कहना है कि, जर्मन तकनीक से युक्त, M7 सेफ्टी, क्वॉलिटी, कम्फर्ट और स्टैबिलिटी के मामले में बाकियों से काफी बेहतर है.

इसका मॉड्यूलर डिज़ाइन इसे एक पारंपरिक स्कूटर से कार्गो व्हीकल में तब्दील कर देता है, जिससे आप इसे एक बेहतर माल लोडर के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं. 

Motovolt M7 को इस तरह से डिज़ाइन किया गया है, इसे एक निजी वाहन के साथ-साथ कमर्शियल इस्तेमाल में भी लाया जा सकता है.

कंपनी ने कहा कि M7 की सीटिंग को एर्गोनॉमिक रूप से डिजाइन किया गया है, जो एक डबल क्रैडल हेवी-ड्यूटी माइल्ड स्टील फ्रेम को सपोर्ट करता है.

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की पेलोड क्षमता 180 किलोग्राम तक है, यानी कि आप आसानी से इस पर भारी सामान भी लोड कर सकते हैं. 

Motovolt M7 में कंपनी ने 3kWh की क्षमता का एडवांस LFP सेल बैटरी का इस्तेमाल किया है, जिसे AIS 156 मानकों (IP67) के अनुसार एल्यूमीनियम से कवर किया गया है.

इन-हाउस डिज़ाइन और पैकेजिंग के साथ, बैटरी पोर्टेबल है और इसे आसानी से कहीं भी ले जाया और चार्ज किया जा सकता है, जो सिंगल चार्ज में 166 किमी की रेंज प्रदान करता है.

कंपनी का कहना है कि, ये स्कूटर सिंगल बैटरी के साथ उपलब्ध है, जिसे अपग्रेड कर डुअल बैटरी सिस्टम से भी लैस किया जा सकता है. 

मोटोवोल्ट ने बैटरी-स्वैपिंग तकनीक के लिए यूरोपीय कंपनी Swobbee के साथ साझेदारी की है. M7 को टेलीमैटिक्स सिस्टम से जोड़ा गया है, जिसे मोटोवोल्ट ऐप के माध्यम से एक्सेस किया जा सकता है.

स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ यह एप्लिकेशन ड्राइविंग डेटा के माध्यम से रियल टाइम ट्रैकिंग, ओवर-द-एयर सॉफ़्टवेयर अपडेट की सुविधा भी प्रदान करता है.

Motovolt M7 कुल 6 रंगों में बिक्री के लिए उपलब्ध है, जिसमें लाइटनिंग ग्रे, गैलेक्सी रेड, ब्लू जे, डव व्हाइट, कैनरी येलो और प्यूमा ब्लैक शामिल है.