ज्यादा सीटिंग कैपिसिटी और स्पेस वाली कारों की ख्वाहिश तकरीबन हर किसी की होती है. दोस्तों के साथ घूमना हो या फिर फैमिली के साथ आउटिंग 7-सीटर कारें सबसे मुफीद मानी जाती हैं.
यदि आप भी एक ऐसी 7-सीटर कार की तलाश में हैं जो कम खर्च में आपके फैमिली की जरूरतों को पूरा कर सके तो आज हम आपके लिए सबसे सस्ती 7-सीटर कारों की लिस्ट लेकर आए हैं.
मारुति अर्टिगा में 1.5 लीटर का इंजन दिया गया है जो CNG वेरिएंट में भी आती है. इसमें 209 लीटर का बूट स्पेस मिलता है, लेकिन थर्ड रो (तीसरी पंक्ति) की सीट को फोल्ड करने के बाद बूट स्पेस बढ़कर 550 लीटर हो जाता है.
इसका पेट्रोल वर्जन 20 किमी/लीटर और CNG वेरिएंट 26 किमी तक का माइलेज देता है. इसकी कीमत 8.64 लाख रुपये से 13.08 लाख रुपये के बीच है.
Renault Triber में 1-लीटर इंजन दिया गया है जो डिटैचेबल सीट के साथ 7-सीट कॉन्फिगरेशन में आता है. डिटैचेबल सीट लगाने पर इसमें 85 लीटर का बूट स्पेस मिलता है, वहीं ये सीट हटाने पर 625 लीटर का बूट स्पेस मिलता है.
आमतौर पर ये कार 20 किमी प्रतिलीटर का माइलेज देती है और इसकी कीमत 6.00 लाख से 8.97 लाख रुपये के बीच है.
Maruti Eeco में 1.2 लीटर का K-Series डुअल-जेट पेट्रोल इंजन दिया गया है. सामान्यत: इसमें 275 लीटर का बूट स्पेस मिलता है, दूसरे पंक्ति की सीट फोल्ड करने पर बूट स्पेस बढ़कर 540 लीटर हो जाता है.
ये कार CNG वेरिएंट में भी उपलब्ध है. इसका पेट्रोल वर्जन 19.71 किमी और CNG वेरिएंट 26.78 किमी का माइलेज देता है. इसकी कीमत 5.27 लाख से 6.53 लाख रुपये के बीच है.