14 June 2025
BY: Aaj Tak Auto
एमजी मोटर ने तकरीबन 6 साल पहले साल 2019 में भारतीय बाजार में हेक्टर के साथ एंट्री की थी. इसके बाद कंपनी ने अपनी दूसरी कार के तौर पर MG ZS EV को लॉन्च किया था.
MG ZS EV कंपनी की भारतीय बाजार में पहली इलेक्ट्रिक कार थी. अब कंपनी इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की कीमतों में भारी कटौती की है.
इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की कीमतों में अलग-अलग वेरिएंट के अनुसार 13,000 रुपये से लेकर 4.44 लाख रुपये तक की कटौती की गई है.
कीमत में कटौती के बाद, ZS EV की कीमत 16.75 लाख रुपये से 20.50 लाख रुपये के बीच हो गई है. पहले इसकी कीमत 16.88 लाख रुपये से 24.94 लाख रुपये के बीच थी.
इसे बैटरी-एज-ए-सर्विस (BaaS) स्कीम के तहत भी खरीदा जा सकता है. जिसके लिए 13 लाख रुपये की शुरुआती कीमत और 4.5 रुपये प्रति किमी की बैटरी किराया देना होगा.
इसके एक्जीक्यूटिव वेरिएंट की कीमत में 13,000 रुपये की कटौती की गई है. अब इसकी कीमत 16.75 लाख रुपये हो गई है, जो पहले 16.88 लाख रुपये थी.
एक्साइट प्रो वेरिएंट के दाम 48,000 रुपये तक घट गए हैं. इसकी कीमत अब 18.50 लाख रुपये हो गई है, जो पहले 18.98 लाख रुपये थी.
एक्सक्लूसिव प्लस वेरिएंट की कीमत में कंपनी ने 4.15 लाख रुपये की कटौती की है. इसकी कीमत 19.50 लाख से शुरू होती है जो पहले 23.65 लाख रुपये थी.
वहीं टॉप वेरिएंट Essence के दाम 4.44 लाख रुपये तक घट गए हैं. इसकी कीमत 20.50 लाख रुपये हो गई है जो पहले 24.94 लाख रुपये से शुरू होती थी.
ZS EV में कंपनी ने 176PS की पावर वाला परमानेंट मैग्नेट सिंक्रोनस मोटर (PMSM) दिया गया है, जो 280 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
इस एसयूवी में 50.3 kWh की क्षमता का बैटरी पैक दिया गया है. जिसको लेकर कंपनी का दावा है कि ये कार एक बार फुल चार्ज करने पर यह 461 किमी तक चल सकती है.
50 kW की क्षमता के CCS चार्जर से बैटरी को 60 मिनट में 0 से 80% तक चार्ज किया जा सकता है. वहीं 7.4 kW एसी चार्जर से इसे फुल चार्ज होने में 8.5 से 9 घंटे लगते हैं.
एक्साइट प्रो वेरिएंट सबसे बढ़िया वैल्यू-फॉर-मनी वेरिएंट है. इसमें पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जर, 10.1 इंच टचस्क्रीन, 6 स्पीकर साउंड सिस्टम और 7 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले मिलता है.
हालांकि, इसमें 360 डिग्री कैमरा, एडीएएस फीचर और पावर्ड ड्राइवर सीट नहीं है, जो कि हायर वेरिएंट में दिए गए हैं.