4.44 लाख तक सस्ती हुई 461KM रेंज वाली धांसू इलेक्ट्रिक SUV! कीमत बस इतनी

14 June 2025

BY: Aaj Tak Auto

एमजी मोटर ने तकरीबन 6 साल पहले साल 2019 में भारतीय बाजार में हेक्टर के साथ एंट्री की थी. इसके बाद कंपनी ने अपनी दूसरी कार के तौर पर MG ZS EV को लॉन्च किया था.

जब MG ने की इंडिया में एंट्री

MG ZS EV कंपनी की भारतीय बाजार में पहली इलेक्ट्रिक कार थी. अब कंपनी इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की कीमतों में भारी कटौती की है. 

लॉन्च की पहली इलेक्ट्रिक कार

इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की कीमतों में अलग-अलग वेरिएंट के अनुसार 13,000 रुपये से लेकर 4.44 लाख रुपये तक की कटौती की गई है. 

4.44 लाख तक घटे दाम

कीमत में कटौती के बाद, ZS EV की कीमत 16.75 लाख रुपये से 20.50 लाख रुपये के बीच हो गई है. पहले इसकी कीमत 16.88 लाख रुपये से 24.94 लाख रुपये के बीच थी.

कीमत हुई इतनी

इसे बैटरी-एज-ए-सर्विस (BaaS) स्कीम के तहत भी खरीदा जा सकता है. जिसके लिए 13 लाख रुपये की शुरुआती कीमत और 4.5 रुपये प्रति किमी की बैटरी किराया देना होगा.

BaaS सर्विस के तहत कीमत

इसके एक्जीक्यूटिव वेरिएंट की कीमत में 13,000 रुपये की कटौती की गई है. अब इसकी कीमत 16.75 लाख रुपये हो गई है, जो पहले 16.88 लाख रुपये थी.

ZS EV Executive 

एक्साइट प्रो वेरिएंट के दाम 48,000 रुपये तक घट गए हैं. इसकी कीमत अब 18.50 लाख रुपये हो गई है, जो पहले 18.98 लाख रुपये थी.

ZS EV Excite Pro

एक्सक्लूसिव प्लस वेरिएंट की कीमत में कंपनी ने 4.15 लाख रुपये की कटौती की है. इसकी कीमत 19.50 लाख से शुरू होती है जो पहले 23.65 लाख रुपये थी.

ZS EV Exclusive Plus

वहीं टॉप वेरिएंट Essence के दाम 4.44 लाख रुपये तक घट गए हैं. इसकी कीमत 20.50 लाख रुपये हो गई है जो पहले 24.94 लाख रुपये से शुरू होती थी.

ZS EV Essence

ZS EV में कंपनी ने 176PS की पावर वाला परमानेंट मैग्नेट सिंक्रोनस मोटर (PMSM) दिया गया है, जो 280 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.

पावर और परफॉर्मेंस

इस एसयूवी में 50.3 kWh की क्षमता का बैटरी पैक दिया गया है. जिसको लेकर कंपनी का दावा है कि ये कार एक बार फुल चार्ज करने पर यह 461 किमी तक चल सकती है.

461 किमी की रेंज

50 kW की क्षमता के CCS चार्जर से बैटरी को 60 मिनट में 0 से 80% तक चार्ज किया जा सकता है. वहीं 7.4 kW एसी चार्जर से इसे फुल चार्ज होने में 8.5 से 9 घंटे लगते हैं.

60 मिनट में चार्ज

एक्साइट प्रो वेरिएंट सबसे बढ़िया वैल्यू-फॉर-मनी वेरिएंट है. इसमें पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जर, 10.1 इंच टचस्क्रीन, 6 स्पीकर साउंड सिस्टम और 7 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले मिलता है.

वैल्यू-फॉर-मनी वेरिएंट 

हालांकि, इसमें 360 डिग्री कैमरा, एडीएएस फीचर और पावर्ड ड्राइवर सीट नहीं है, जो कि हायर वेरिएंट में दिए गए हैं. 

हायर वेरिएंट में सनरूफ