12 May 2025
BY: Aaj Tak Auto
मोरिस गैराजेज (MG Motors) ने हाल ही में इंडियन मार्केट में अपनी मशहूर इलेक्ट्रिक कार एमजी विंडसर को बड़े बैटरी पैक के साथ लॉन्च किया है.
इस नए इलेक्ट्रिक कार को कंपनी ने 'Windsor EV Pro' नाम दिया है. बाजार में आते ही इस इलेक्ट्रिक कार ने तहलका मचा दिया है.
कंपनी का कहना है कि लॉन्च होने के 24 घंटे के भीतर इसके 8,000 से ज्यादा यूनिट्स की बुकिंग दर्ज की गई है. इससे पहले छोटे बैटरी पैक वेरिएंट को भी ऐसी ही लोकप्रियता मिली थी.
नई Windsor Pro को इंट्रोडक्ट्री प्राइस के साथ 17.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में लॉन्च किया गया था. ये कीमत केवल शुरुआती 8,000 यूनिट्स के लिए ही लागू होनी थी.
इस कार के लॉन्च होने 24 घंटे के भीतर ही कंपनी को 8,000 से ज्यादा यूनिट की बुकिंग मिल गई है. इसलिए अब इंट्रोडक्ट्री प्राइस इस कार पर लागू नहीं होंगे.
अब इसकी कीमत में कंपनी ने 61 हजार रुपये तक का इजाफा कर दिया है. अब इसके बेस मॉडल की शुरुआती कीमत 18.10 लाख रुपये कर दी गई है.
लॉन्च के वक्त ये कार बैटरी एज-ए-सर्विस (BaaS) स्कीम के तहत 12.50 लाख रुपये में पेश की गई थी. अब इस स्कीम के अन्तर्गत इसकी कीमत 13.10 लाख रुपये हो गई है.
इसमें कोई बड़ा कॉस्मेटिक बदलाव नहीं किया गया है. इसमें केवल 18 इंच के अलॉय व्हील्स के लिए नया डिज़ाइन दिया गया है जो एमजी हेक्टर की याद दिलाता है.
इसके अलावा, विंडसर ईवी प्रो में मौजूदा मॉडल के समान ही स्टाइलिंग एलिमेंट्स दिए गए हैं. जैसे आगे और पीछे कनेक्टेड एलईडी लाइटबार के साथ स्प्लिट हेडलाइट सेटअप इत्यादि.
विंडसर प्रो के केबिन में नए डिज़ाइन और कलर की सीटें, फ्रंट आर्मरेस्ट, रूफ और कॉलम लाइनर्स पर नई बेज अपहोल्स्ट्री दी गई है.
इसमें V2V (व्हीकल टू व्हीकल) और V2L (व्हीकल टू लोड) जैसी सुविधा दी गई है. इन फीचर्स की मदद से आप एक इलेक्ट्रिक कार से दूसरी इलेक्ट्रिक कार को चार्ज कर सकते हैं.
इस इलेक्ट्रिक कार में कंपनी ने लेवल-2 एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) जैसे सेफ्टी फीचर को भी शामिल किया है.
कंपनी ने इस कार में 52.9kWh की क्षमता का लिथियम आयरन फॉस्फेट बैटरी (LFP) बैटरी पैक का इस्तेमाल किया है. जो 449 किमी की रेंज देता है.
इसकी बैटरी 7.4kWh चार्जर से 9.5 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है. वहीं 60kW के डीसी फास्ट चार्जर से इसकी बैटरी केवल 50 मिनट में ही 20 से 80 प्रतिशत तक चार्ज की जा सकती है.