5 May 2025
BY: Aaj Tak Auto
JSW एमजी मोटर इंडिया अपनी बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक कार MG Windsor को नए अवतार में लॉन्च करने की तैयारी में है. नई कार 'Windsor Pro' के नाम से पेश किया जाएगा.
नई इलेक्ट्रिक कार कई बड़े बदलाव के साथ कल यानी 6 मई को पेश किया जाएगा. एक्सटीरियर, इंटीरियर, बैटरी पैक, सेफ्टी और टेक्नोलॉजी सहित इस कार में कई परिवर्तन देखने को मिलेंगे.
लुक और डिज़ाइन की बात करें तो ये काफी हद तक मौजूदा मॉडल जैसी ही होगी. हालांकि इसके ग्रिल और हेडलाइट में थोड़ा बहुत बदलाव किया जा सकता है जो इसे फ्रेश लुक देगा.
इसके अलावा एक्सटीरियर में नए पेंट-स्कीम को शामिल किया जा सकता है. कार की साइज इत्यादि में कोई परिवर्तन नहीं किया जाएगा.
नई एमजी विंडसर प्रो में कंपनी 50.6 kWh की क्षमता का बड़ा बैटरी पैक देगी. जो इंडोनेशियाई बाजार में बेचे जानें वाले मॉडल में भी दिया जाता है. ये बैटरी 460 किमी तक की ड्राइविंग रेंज देती है.
ये कार मौजूदा इलेक्ट्रिक मोटर पर ही दौड़ेगी जो 136 बीएचपी की पावर और 200 न्यूटन मीटर (Nm) का टॉर्क जेनरेट करता है. ये मोटर फ्रंट व्हील को पावर देता है.
चूंकि Windsor Pro एक प्रीमियम वर्जन होगा तो कंपनी इसके केबिन में बड़ा बदलाव कर सकती है. इसमें वुडेन टेक्सचर के साथ डुअल-टोन (ब्लैक और ब्राउन) इंटीरियर दिया जाएगा.
इसके अलावा कार में सेफ्टी फीचर्स को बेहतर करने के लिए इसमें लेवल-2 एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) दिया जा रहा है.
नई विंडसर प्रो में कंपनी व्हीकल टू व्हीकल (V2V) और व्हीकल टू लोड (V2L) फीचर भी दे रही है. जिससे आप एक कार से दूसरी इलेक्ट्रिक कार को चार्ज कर सकते हैं.
नई विंडसर महंगी हो सकती है. मौजूदा एमजी विंडसर की कीमत 9.99 लाख रुपये से शुरू होकर टॉप मॉडल के लिए 16 लाख रुपये तक जाती है.
MG Windsor देश की बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक कारों में से एक है. बीते कुछ महीनों ने इस कार ने बिक्री से ईवी सेग्मेंट की लीडर कही जाने वाली टाटा मोटर्स को भी कड़ी टक्कर दी है.