17 July 2025
BY: Aaj Tak Auto
JSW एमजी मोटर्स इस महीने अपने व्हीकल पोर्टफोलियो को बढ़ाने की तैयारी में है. कंपनी इस महीने अपनी नई इलेक्ट्रिक कार MG M9 को लॉन्च करने जा रही है.
Photo: MG Motors
7 और 8 सीटों के कॉन्फिगरेशन में आने वाली इस लग्ज़री एमपीवी की बुकिंग पहले ही शुरू कर दी गई थी. जिसे ग्राहक 51,000 रुपये की राशि जमा कर बुक कर सकते हैं.
Photo: MG Motors
ये एक पावरफुल इलेक्ट्रिक एमपीवी कार है. जिसके केबिन में एक से बढ़कर एक कमाल फीचर्स दिए जा रहे हैं. इसे भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में भी शोकेस किया गया था.
Photo: MG Motors
MG M9 के लॉन्च की तारीख कन्फर्म हो गई है, इसे 21 जुलाई लॉन्च किया जाएगा. उसी वक्त इसकी कीमतों का ऐलान होगा. लॉन्च के बाद इसकी डिलीवरी भी जल्द शुरू होगी.
Photo: MG Motors
डिज़ाइन की बात करें तो MG M9 के फ्रंट में नोज पर पूरी चौड़ाई वाली LED लाइट बार दिया गया है, जिसमें हर कोने पर टर्न सिग्नल लगे हैं.
Photo: MG Motors
हेडलैम्प्स को बम्पर पर लगाया गया है और क्रोम आउटलाइन से घिरा हुआ है. बम्पर के निचले हिस्से में फॉक्स एयर डैम में लाइसेंस प्लेट और सेंसर लगे हैं.
Photo: MG Motors
इस लग्ज़री एमपीवी कार के पीछे की तरफ ज़्यादा क्रोम बिट्स और वर्टिकल टेल-लाइट्स देखने को मिलते हैं जो ड्रॉप-डाउन लुक देते हैं.
Photo: MG Motors
MG M9 का केबिन बेहद ही शानदार है. इसके सेकंड रो यानी कि दूसरी पंक्ति में कंपनी ने रिक्लाइनिंग ऑटमन सीट्स दिए हैं, जो कि 8 अलग-अलग तरह के मसाज फंक्शन के साथ आते हैं.
Photo: MG Motors
इस कार में थ्री-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, दूसरी सीट के यात्रियों के लिए टचस्क्रीन पैनल, सीट वेंटिलेशन, डुअल-सनरूफ, पावर्ड स्लाइडिंग रियर डोर दिया गया है.
Photo: MG Motors
इसके अलावा पिछली सीट के लिए कंट्रोल स्क्रीन भी सुविधा दी गई है. केबिन को काफी स्पेसियश बनाया गया है, जिसमें आपको पर्याप्त हेडरूम और लेगरूम मिलता है.
Photo: MG Motors
भारी भरकम M9 इलेक्ट्रिक कार में कंपनी ने 90 kWh का लिथियम-ऑयन बैटरी पैक दिया है. जो सिंगल चार्ज में 430 से 565 किमी की ड्राइविंग रेंज देता है.
Photo: MG Motors
कंपनी का कहना है कि, इसकी बैटरी DC फास्ट चार्जर से महज 50 मिनट में ही 30-80% तक चार्ज हो जाती है. वहीं AC चार्जर से तकरीबन साढ़े 8 घंटे का समय लगता है.
Photo: MG Motors
इस लग्ज़री कार में 1,000 लीटर का बूट-स्पेस और 55 लीटर का फ्रंक स्पेस (आगे के बोनट के नीचे मिलने वाला स्पेस) दिया जा रहा है.
Photo: MG Motors
19 इंच के व्हील पर दौड़ने वाली इस लग्ज़री कार में सेफ्टी के लिए 7 एयरबैग दिए जा रहे हैं. ग्लोबल यूरो NCAP क्रैश टेस्ट में इस कार को 5-स्टार रेटिंग मिली है.
Photo: MG Motors