3 February 2024
BY: Aaj Tak Auto
MG Motor इस समय अपना शताब्दी वर्ष सेलिब्रेट कर रहा है. ऐसे में कंपनी ने अपने वाहनों की कीमत को एक बार फिर से अपडेट किया है.
कंपनी ने अपने नए व्हीकल लाइन-अप की कीमतों में भारी कटौती का ऐलान किया है, जिसमें सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार Comet EV से लेकर Gloster एसयूवी तक शामिल हैं.
MG Gloster को कंपनी ने अक्टूबर 2020 में पहली बार इंडियन मार्केट में लॉन्च किया था, अब कंपनी ने इसकी कीमत को तकरीबन 1.31 लाख रुपये तक कम कर दिया है.
अब तक MG Gloster की शुरुआती कीमत 38.80 लाख रुपये थी, जो कि अब नए प्राइस अपडेट के बाद 37.49 लाख रुपये हो गई है.
बाजार में ये एसयूवी मुख्य रूप से Toyota Fortuner को टक्कर देती है, लुक और डिज़ाइन के मामले में ये एसयूवी काफी बेहतर है.
MG Gloster कुल दो डीजल इंजन विकल्प के साथ आती है, जिसमें 2 लीटर टर्बो और 2 लीटर ट्वीन टर्बो डीजल इंजन शामिल है. इसे 8-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है.
7-सीटर और 8-सीटर कॉन्फिगरेशन में आने वाली इस SUV में 7 अलग-अलग ड्राइविंग मोड्स मिलते हैं. जिसमें स्नो, मड, सैंड, इको, स्पोर्ट, ऑटो और रॉक शामिल हैं.
इसमें एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 12.3 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, 12-वे एड्जेस्टेबल ड्राइविंग सीट, वायरलेस फोन चार्जर मिलता है.
इसके अलावा पीएम 2.5 एयर फिल्टर, एक हैंड्स-फ्री टेलगेट, रेन-सेंसिंग वाइपर और 3-ज़ोन ऑटोमेटिक एयर कंडिशन (AC) शामिल हैं.
इसमें 6 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, लेन चेंज असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन जैसे ADAS फीचर्स मिलते हैं.