तूफानी अंदाज में आ रही है MG की नई एसयूवी! Fortuner को देगी टक्कर

BY: Aaj Tak Auto

MG Motor ने  ग्लॉस्टर (Gloster) को नए अंदाज में लॉन्च करने की तैयारी की है. कंपनी ने इस एसयूवी के एक नए विशेष एडिशन 'ब्लैक स्टॉर्म' का टीजर जारी किया है. 

बाजार में ये एसयूवी मुख्य रूप से Toyota Fortuner को टक्कर देती है. अब इसके नए स्टॉर्म एडिशन से कंपनी को काफी उम्मीदे हैं. 

Gloster Black Storm को आगामी 29 मई को आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया जाएगा. 

इसके टीजर में एसयूवी के एक्सटीरियर के साथ ही इंटीरियर की भी तस्वीरें सामने आई हैं.

टीज़र में फ्रंट फेंडर पर 'ब्लैक स्टॉर्म' बैज दिखता है और इसे मेटल ब्लैक एक्सटीरियर शेड में पेश किए जाने की संभावना है.

Gloster में टर्बो और ट्विन-टर्बो वेरिएंट्स में 2.0-लीटर डीजल इंजन दिया जा रहा है. ये इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से लैस हैं. 

Gloster Black Storm के इंटीरियर को रेड एक्सेंट से सजाया गया है, जो कि इसे स्पोर्टी लुक और प्रीमियम ट्च देता है.

इस SUV में मल्टी-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड सीटें, पैनोरमिक सनरूफ, मेमोरी फ़ंक्शन जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं.

इसके अलावा पहले की ही तरह एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) और फोर व्हील ड्राइव सिस्टम (4WD) दिया जाएगा.

एक एसयूवी के तौर पर ब्लैक कलर को काफी पसंद किया जाता है, इसके अलावा ये वाहन के पावरफुल होने का भी आभास कराता है.

MG Gloster के मौजूदा मॉडल में फीचर्स की भरमार है, और नए स्पेशल एडिशन में कुछ अतिरिक्त फीचर्स की उम्मीद है.

आगामी 29 मई को इस एसयूवी की कीमत का खुलासा कर दिया जाएगा.