सीजर डोर्स... 580KM रेंज! आ गई भौकाली इलेक्ट्रिक स्पोर्ट कार, कीमत है इतनी

28 July 2025

BY: Aaj Tak Auto

एमजी मोटर्स ने भारतीय बाजार में अपनी नई इलेक्ट्रिक सुपरस्पोर्ट कार MG Cyberster को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च कर दिया है. 

MG Cyberster 

Photo: Mgselect.co.in

आकर्षक लुक और दमदार बैटरी पैक से लैस इस इलेक्ट्रिक स्पोर्ट कार की शुरुआती कीमत 74.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. 

कीमत है इतनी

Photo: Mgselect.co.in

एमजी मोटर का दावा है कि, MG Cyberster दुनिया की सबसे फास्ट एमजी कार है, जिसे एक इलेक्ट्रिक स्पोर्ट अवतार में पेश किया गया है.  

सबसे फास्ट एमजी कार

Photo: Mgselect.co.in

दो दरवाजों और दो सीट वाली इस कन्वर्टिबल स्पोर्ट कार को विशेष रूप से एमजी सेलेक्ट प्रीमियम शोरूम के माध्यम से बेचा जाएगा.

दो दरवाजे और दो सीट

Photo: Mgselect.co.in

रेट्रो लुक के साथ ही अत्याधुनिक तकनीक से लैस इस कार के फ्रंट बोनट को स्लोपी बनाया गया है. इसका लुक आपको फेरारी कारों की याद दिलाएगा.

फेरारी वाला भौकाल

Photo: Mgselect.co.in

ख़ास स्पोर्टी फील देने के लिए इलेक्ट्रिक कार में सीजर डोर्स का इस्तेमाल किया गया है. जो बटन दबाते ही खुलते और बंद होते हैं. 

सीजर डोर्स

Photo: Mgselect.co.in

एमजी मोटर का कहना है कि कई सेंसर से लैस इन सीजर डोर्स को खुलने और बंद होने में 5 सेकंड से भी कम समय लगता है. 

5 सेकंड से भी कम समय

Photo: Mgselect.co.in

20-इंच के हल्के अलॉय व्हील, पिरेली पी-ज़ीरो टायरों के साथ, बेहतरीन ग्रिप और परफॉर्मेंस के लिए डिज़ाइन किए गए इस कार में कई एडवांस फीचर्स हैं.

20 इंच का अलॉय व्हील

Photo: Mgselect.co.in

कार का केबिन किसी एयरक्रॉफ्ट कॉकपिट का अहसास होता है. इसमें थ्री-वे बड़ा डिजिटल डिस्प्ले दिया गया है. जो इंफोटेंमेंट सिस्टम और इंस्ट्रूमेंट कंसोल दोनों के लिए इस्तेमाल होता है.

कैसा है कार केबिन

Photo: Mgselect.co.in

कार के केबिन में सेंटर कंसोल को भी काफी बेहतर ढंग से सजाया गया है. जिस पर राइडिंग मोड नॉब के अलावा दरवाजों को खोलने और बंद करने के लिए अलग-अलग बटन दिए गए हैं.

सेंटर कंसोल

Photo: Mgselect.co.in

इस इलेक्ट्रिक कार में कंपनी ने 77 kWh की बड़ी बैटरी दी है. जिसकी मोटाई केवल 110 मिमी है. कंपनी का दावा है कि ये इंडस्ट्री की सबसे पतली बैटरी है.

सबसे पतली बैटरी

Photo: Mgselect.co.in

इसका इलेक्ट्रिक मोटर 503 एचपी की पावर और 725 (Nm) न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है. दोनों मोटर में 8-लेयर फ्लैट वायर वाइंडिंग का इस्तेमाल किया गया है.

पावर और परफॉर्मेंस

Photo: Mgselect.co.in

इस कार का पिक-अप भी किसी पेट्रोल स्पोर्ट कार से कम नहीं है. ये कार केवल 3.2 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ सकती है.

3.2 सेकंड में रफ्तार

Photo: Mgselect.co.in

सिंगल चार्ज में ये कार 580 किमी की ड्राइविंग रेंज देती है.  कंपनी इस कार के बैटरी पर लाइफटाइम और कार पर 3 साल की वारंटी दे रही है.

580 किमी की ड्राइविंग रेंज

Photo: Mgselect.co.in

एमजी साइबरस्टर की टॉप-स्पीड 200 किमी प्रति घंटा है. इसके अलावा, इस गाड़ी ने राजस्थान के सांभर साल्ट लेक में 0-100 किमी प्रति घंटे की स्पीड से दौड़कर रिकॉर्ड भी बनाया है.  

टॉप-स्पीड 200 किमी प्रति घंटा

Photo: Mgselect.co.in

इसमें लेवल-2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS), रियल-टाइम ड्राइवर मॉनिटरिंग सिस्टम, डुअल फ्रंट और कॉम्बिनेशन साइड एयरबैग जैसे फीचर्स मिलते हैं.

लेवल-2 ADAS

Photo: Mgselect.co.in

इस कार की बुकिंग पहले ही शुरू की जा चुकी है. प्री-लॉन्च बुक करने वालों को ये कार 72.49 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में मिलेगी. इसकी डिलीवरी 10 अगस्त से शुरू होगी.

बुकिंग और डिलीवरी

Photo: Mgselect.co.in