24 April 2025
BY: Aaj Tak Auto
एमजी ने चीन में शंघाई ऑटो शो में एक ऑल-इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट एसयूवी Cyber X से पर्दा उठाया है. यह ब्रांड के साइबर सीरीज का दूसरा मॉडल है, इससे पहले MG Cyberster को पेश किया गया था.
बता दें कि, MG Cyberster को कंपनी ने बीते भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में भी शोकेस किया था. जिसकी कीमतों का ऐलान किया जाना बाकी है.
खैर MG Cyber X की बात करें तो कंपनी ने इसे एक बॉक्सी लुक और डिज़ाइन दिया है, जो पॉपी हेडलाइट के साथ आता है. फिलहाल अभी ये कॉन्सेप्ट स्टेज पर है.
Cyber X में बॉक्सी, हाई-राइडिंग और स्लैब-साइडेड डिज़ाइन है जो इसे यूनिक बनाता है. ख़ास बात ये है कि इसमें कोई भी एलिमेंट दूसरे 4X4 मॉडलों से नहीं लिया गया है.
इसमें आगे और पीछे की तरफ़ इल्यूमिनेटेड बैज और पूरी चौड़ाई वाली LED लाइट बार दिया गया है, जो इसे स्पोर्टी लुक देते हैं.
इसके अलावा बड़े डुअल-टोन अलॉय व्हील और कम से कम क्रीज वाली स्मूथ सरफेस बॉडी इसके साइड प्रोफाइल को बहुत ही क्लीन लुक देती है.
इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को मूल कंपनी SAIC के नए E3 इलेक्ट्रिक प्लेटफ़ॉर्म पर बनाया गया है, जिसे चीनी ब्रांड ने अपना "पहला फुली इलेक्ट्रिक, सिस्टम-लेवल आर्किटेक्चर" बताया है.
कहा जाता है कि इस आर्किटेक्चर को छोटी कारों से लेकर बड़ी SUV और स्पोर्ट्स कारों तक के कई तरह के मॉडल को सपोर्ट करने के लिए डिज़ाइन किया गया है.
इसमें 'विभिन्न ड्राइवट्रेन कॉन्फ़िगरेशन' को एडजस्ट करने की सुविधा है. E3 प्लेटफ़ॉर्म SAIC के नए CTB (सेल-टू-बॉडी) कंस्ट्रक्शन का उपयोग करता है.
एमजी का कहना है कि Cyber X पहला ऐसा मॉडल होगा जिसमें कंपनी का नया ज़ेबरा 3.0 ऑपरेटिंग सिस्टम और डिजिटल यूजर इंटरफ़ेस सिस्टम दिया जाएगा.
ध्यान दिला दें कि, E3 प्लेटफ़ॉर्म पर बेस्ड नए MG मॉडल हॉराइज़न रोबोटिक्स की J6 चिप का भी उपयोग करेंगे. जो ड्राइवर मॉनिटरिंग, नेविगेशन और सेमी-ऑटोनॉमस फंक्शन को सपोर्ट करता है.
हालांकि अभी कंपनी ने इसके इंटीरियर, फीचर्स और बैटरी पैक के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं किया है. उम्मीद है कि ये एमजी के दूसरे मॉडलों की तरह बेहतर परफॉर्मेंस देगी.