रोजाना 17 रुपये का खर्च... 630Km की रेंज! इस साल लॉन्च हुईं ये धांसू इलेक्ट्रिक कारें

23 December 2023

BY: Ashwani Kumar

इस साल इंडियन मार्केट में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में शानदार ग्रोथ देखने को मिला है, EV सेग्मेंट में कई नए प्लेयर्स की एंट्री हुई है, जिसमें बजट सेग्मेंट से लेकर हाई रेंज वाली कारों को पेश किया गया.

यदि आप भी एडवांस फीचर्स से लैस... किफायती और बेहतर रेंज वाली इलेक्ट्रिक कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए कई विकल्प मौजूद हैं. आइये देखें इस साल लॉन्च होने वाली इलेक्ट्रिक कारों की लिस्ट- 

साल की शुरुआत में Mahindra XUV400 को लॉन्च किया गया, जिसकी शुरुआती कीमत 16 लाख रुपये है. इसका इलेक्ट्रिक मोटर 150 bhp की पावर और 310 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.

Mahindra XUV400

दो बैटरी पैक 34.5 kWh और 39.4 kWh के साथ आने वाली ये SUV सिंगल चार्ज में क्रमश: 375 किलोमीटर और 456 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देती है. 

Mahindra XUV400

हुंडई ने भी इस साल अपनी नई इलेक्ट्रिक कार Ioniq 5 को कम्पलीट नॉक डाउन रूट से इंडिया में लॉन्च किया है. इस प्रीमियम इलेक्ट्रिक एसयूवी की शुरुआती कीमत 44.95 लाख रुपये है.

Hyundai IONIQ 5

इसमें 72.6 kWh का बैटरी पैक दिया गया है जो कि सिंगल चार्ज में 631 किमी तक का ड्राइविंग रेंज देता है. कंपनी का दावा है कि, इसकी बैटरी तहत 21 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है.

Hyundai IONIQ 5

फ्रेंच कार कंपनी सिट्रॉयन ने भी इस साल अपनी नई इलेक्ट्रिक कार Citroen eC3 को पेश किया, जिसकी कीमत 11.50 लाख रुपये से शुरू होती है. इसका मोटर 56Bhp की पावर जेनरेट करता है.

Citroen eC3

इसमें 29.2 kWh की बैटरी दी गई है जो कि सिंगल चार्ज में 320 किलोमीटर तक का रेंज देता है. कंपनी का कहना है कि, इसकी बैटरी महज 57 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है.

Citroen eC3

MG ने इस साल अपनी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार MG Comet EV लॉन्च की, जिसकी कीमत 7.98 लाख रुपये से शुरू होती है. सिंगल चार्ज में ये कार 230 किमी का रेंज देती है.

MG Comet EV

कंपनी का दावा है कि, इसकी रनिंग कॉस्ट महज 519 रुपये प्रतिमाह है, यानी कि हर रोज चार्जिंग के लिए आपको महज 17 रुपये खर्च करने होंगे. ये कास्ट 1000 किमी ड्राइव के अनुसार है.

MG Comet EV

मर्सिडीज बेंज ने इस साल सितंबर में 1.39 करोड़ रुपये की भारी कीमत पर नई EQE 4Matic+ इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च की. इसके प्रत्येक एक्सल पर एक सिंक्रोनस मोटर दिए गए हैं.

Mercedes Benz EQE

ये मोटर संयुक्त रूप से 408 बीएचपी की पावर जेनरेट करता है. इसमें 90.6 kWh की बैटरी दी गई है जो एक बार चार्ज करने पर 550 किलोमीटर तक का रेंज देती है.

Mercedes Benz EQE

X1 के थर्ड जेनरेशन मॉडल पर बेस्ड BMW ने iX1 को भारत में 66.90 लाख रुपये की कीमत पर पेश किया है. इसका ट्विन इलेक्ट्रिक मोटर 309 बीएचपी की पावर जेनरेट करता है.

BMW iX1

इसमें 66.4kWh की क्षमता का बैटरी पैक दिया गया है जो कि सिंगल चार्ज में एसयूवी को 440 किमी तक का ड्राइविंग रेंज देता है. AC वॉल चार्जर से इसकी बैटरी साढ़े 6 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है.

BMW iX1

जर्मन कार कंपनी ऑडी ने इस साल इंडियन मार्केट में अपनी नई Q8 55 ई-ट्रॉन और ऑडी Q8 स्पोर्टबैक 55 ई-ट्रॉन इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च किया. जो कि सिंगल चार्ज में 600 किमी का रेंज देती हैं. 

Audi Q8 e-tron

Audi Q8 ई-ट्रॉन सीरीज़ की कीमतें 1.13 करोड़ रुपये से शुरू होती हैं और 1.30 करोड़ रुपये (दोनों एक्स-शोरूम) तक जाती हैं. कंपनी का दावा है कि, इसकी बैटरी महज 26 मिनट में 80% तक चार्ज हो जाती है.

Audi Q8 e-tron