13 March 2023 By: Aajtak.in

MG Comet: अब 10 लाख से कम में इलेक्ट्रिक कार! जानिए डिटेल्स 

Heading 3

MG Comet EV

MG Motors जल्द ही अपनी किफायती इलेक्ट्रिक कार को MG Comet के नाम से पेश करेगी. 

MG Comet EV

रिपोर्ट्स की मानें तो, यह कार इंडोनेशिया में बिक रही Wuling Air EV पर आधारित होगी.

MG Comet EV

कंपनी अप्रैल में इस इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च कर सकती है. इसे बेहद कम कीमत में पेश किया जा सकता है. 

MG Comet EV

ये कंपनी के मौजूदा इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो में एंट्री लेवल कार होगी तो संभव है कि इसकी ड्राइविंग रेंज Zs EV के मुकाबले कम हो. 

MG Comet EV

लंबाई महज 2.9 मीटर है और इसमें 3 दरवाजे दिए गए हैं. यानी कि दो साइट गेट और एक पीछे ही तरफ टेलगेट. कार के भीतर चार सीट्स हैं. 

MG Comet EV

ये कार सिंगल चार्ज में 200 से 300 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज दे सकती है. कीमत 10 लाख से कम हो सकती है. बाकी डिटेल्स नीचे जानें. 

Click Here