19 March 2025
BY: Aaj Tak Auto
मर्सिडीज़ बेंज ने भारत में मेबैक SL 680 मोनोग्राम सीरीज़ लॉन्च की है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 4.2 करोड़ रुपये है.
2024 में पहली बार प्रदर्शित होने वाली इस लग्जरी रोडस्टर को अब तक की सबसे स्पोर्टी मेबैक कहा जा रहा है. इसकी बुकिंग शुरू हो गई है और इस साल के लिए केवल तीन कारें बेची जाएंगी.
कार के फ्रंट में इल्यूमिनेटेड वर्टिकल स्लैट्स और मेबैक लेटरिंग के साथ क्रोम रेडिएटर ग्रिल दिया गया है. बम्पर और ओब्सीडियन ब्लैक कलर का लंबा बोनट इसकी खूबसूरती बढ़ाते हैं.
साइड प्रोफ़ाइल में 36 स्पोक वाले 21 इंच के फोर्ज्ड व्हील्स दिए गए हैं. जो बीच में थ्री-पॉइंटेड स्टार लोगो से जुड़े हैं. दोनों पहियों के बीच की लंबी स्लीक क्रोम स्ट्रिप दी गई है.
दरवाज़े के हैंडल और फ्रंट फेंडर में भी क्रोम टच दिया गया है. सामने की तरह, एक स्मूथ और क्रोम से सजा हुआ रियर बम्पर मिलता है.
केबिन में SL 680 में केवल दो लोगों के लिए जगह है. केबिन को व्हाइट नप्पा लेदर अपहोल्स्ट्री से सजाया गया है. जो मर्सिडीज़ के पर्सनलाइज़ेशन रेंज की तरफ से आती है.
इसके नए 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील पर माउंटेड कंट्रोल सिस्टम मिलता है. जबकि सीट हेडरेस्ट के पीछे रोल हूप्स पर मेबैक के लोगो को जगह दी गई है.
केबिन में 12.3 इंच का ड्राइवर डिस्प्ले और एडजस्टेबल 11.9 इंच का सेंट्रल टचस्क्रीन मिलता है. मर्सिडीज ने सेंट्रल टचस्क्रीन को अपने AI-बेस्ड MBUX मल्टीमीडिया सिस्टम से लैस किया है.
इसने केबिन के शोर को कम रखने के लिए कार के एग्जॉस्ट सिस्टम को ट्वीक किया गया है. कंपनी का दावा है कि बेहतर कम्फर्ट के लिए सस्पेंशन को भी ट्यून किया गया है.
कंपनी ने इसमें 4.0-लीटर ट्विन-टर्बो V8 इंजन दिया है. जो 585hp की पावर और 800Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसे 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियर से जोड़ा गया है.
ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम से लैस ये कार महज 4.1 सेकंड में 100 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ सकती है. इसकी टॉप स्पीड 260 किमी प्रतिघंटा है.