611Km रेंज... और फीचर्स हैं कमाल! लॉन्च हुई ये खूबसूरत इलेक्ट्रिक SUV

6 September 2024

BY: AaJ Tak Auto

मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल पोर्टफोलियो को विस्तार देते हुए नई मर्सिडीज-मेबैक EQS SUV को लॉन्च किया है.

आकर्षक लुक, पावरफुल बैटरी पैक और एडवांस फीचर्स से लैस इस एसयूवी की शुरुआती कीमत 2.25 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) है.

चूकिं यह मर्सिडीज EQS SUV पर बेस्ड मॉडल है, इसलिए इसका आकार वही है, लेकिन इसके एक्सटीरियर और कलर वेरिएंट्स में बदलाव किए गए हैं.

फ्रंट ग्रिल पैनल में क्रोम-प्लेटेड स्ट्रिप्स हैं, जिसमें आगे की तरफ पूरी तरह से LED स्ट्रिप दी गई है. विंडर्स और बी-पिलर को भी क्रोम सराउंड से सजाया गया है.

जबकि डी-पिलर पर मेबैक का लोगो दिया गया है. इस एसयूवी में 21-इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं, जिन्हें 22-इंच में अपग्रेड किया जा सकता है.

केबिन का लेआउट EQS SUV जैसा ही है, हाइपरस्क्रीन सेटअप में तीन बड़े डिस्प्ले दिए गए हैं. जो डैशबोर्ड के पूरे हिस्से को कवर करते हैं.

पीछे के यात्रियों को भी अपना अलग 11.6-इंच का इंटरटेंमेंट डिस्प्ले मिलता है. ग्राहक वैकल्पिक शॉफर पैकेज या फ़र्स्ट-क्लास रियर पैकेज चुन सकते हैं.

शॉफर पैकेज में ज़्यादा आरामदायक रियर सीटें मिलती हैं. जबकि फर्स्ट-क्लास में थर्मल कपहोल्डर, HDMI पोर्ट, टैबलेट शेल्फ़ मिलते हैं.

इसमें अतिरिक्त फीचर के तौर पर फोल्डिंग टेबल, कूलर और शैंपेन ग्लास भी मिलता है. 

इसमें 658bhp और 950Nm टॉर्क वाला डुअल-मोटर सेटअप मिलता है. जिसे 4Matic ऑल व्हील ड्राइव (AWD) तकनीक से लैस किया गया है.

कंपनी का दावा है कि ये एसयूवी सिर्फ़ 4.4 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार पकड़ सकती है. इसकी टॉप-स्पीड 210 किमी प्रति घंटा है.

इसमें 122kWh का बैटरी पैक दिया गया है, जो इसे सिंगल चार्ज पर 611 किमी की ड्राइविंग रेंज देता है.

यह कार 200kW DC फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. जिसकी मदद से इसे महज 31 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है.