mb

VIDEO- कमाल की तकनीक! 360 डिग्री घूम जाती है ये इलेक्ट्रिक SUV

AT SVG latest 1

27 November 2023

BY: Aaj Tak Auto

Kia EV9 Jodie Kidd am

कारों में लगातार नए फीचर्स और तकनीक को शामिल किया जा रहा है. अब ऑटो सेक्टर ऑटोनॉमस ड्राइविंग के साथ ही कुछ ऐसी टेक्नोलॉजी पर काम कर रहा है जिससे ड्राइविंग को और भी सुगम बनाया जा सके. 

PTI07 12 2 1701065405

सड़क पर बढ़ती वाहनों की संख्या तंग रास्तों में ड्राइविंग को और भी चुनौतीपूर्ण बना रही है. लेकिन जर्मन कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज-बेंज ने अपनी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी Mercedes G Wagon में कमाल की तकनीक का इस्तेमाल किया है. 

Mercedes G Wagon amp

ये तकनीक इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को अपने ही जगह पर खड़े-खड़े 360 डिग्री घूमने की सुविधा देती है. दिलचस्प बात ये है कि, इस SUV की इस तकनीक का डेमो खुद कंपनी के सीईओ ने दिया है. 

Fabio

इस टेस्टिंग में मर्सिडीज-बेंज के सीईओ ओला कलेनियस के अलावा इलेक्ट्रिक जी-क्लॉस के चीफ इंजीनियर फैबियन शॉसौ (Fabian Schossau) भी मौजूद थें. 

कंपनी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर Mercedes G Wagon इलेक्ट्रिक एसयूवी का एक वीडियो अपलोड किया गया है, जिसमें मर्सिडीज-बेंज के सीईओ ओला कलेनियस ने इस एसयूवी को 360-डिग्री घुमाया है.

The Electric G - a Real G_ (2)

The Electric G - a Real G_ (2)

add 1

सीईओ ओला कलेनियस का कहना है कि, पेट्रोल वर्जन के मुकाबले G Wagon का नया इलेक्ट्रिक वर्जन और भी ज्यादा पावरफुल और स्मार्ट है. अभी इस इलेक्ट्रिक SUV की टेस्टिंग चल रही है. 

add 1

टेस्टिंग के लिए जो SUV दिखाई गई है वो पूरी तरह से कैमोफ्लेज़ (कवर) थी, लेकिन बावजूद इसके SUV के लुक और डिज़ाइन से संबंधित कुछ जानकारियां सामने आ सकी हैं. 

bn 4

जहां दूसरी कंपनियां अपने ICE मॉडलों के इलेक्ट्रिक वर्जन में मामूली कॉस्मेटिक बदलाव कर बाजार में उतारते हैं, वहीं मर्सिडीज-बेंज अपनी इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को बिल्कुल नए अंदाज में पेश करने जा रही है.  

bv 4

LED डीआरएल के साथ गोल हेडलाइट्स, बड़े मर्सिडीज-बेंज थ्री-पॉइंटेड स्टार लोगो के साथ G-क्लास ग्रिल, फ्लेयर्ड व्हील आर्च, एक्सपोज्ड रेन गटर, साइड-माउंटेड टेलगेट, टेलगेट पर स्पेयर व्हील इलेक्ट्रिक G Wagon को शानदार बना रहे हैं. 

mb 1

इसके अलावा बॉक्सी डिज़ाइन सिल्हूट इस एसयूवी को और भी ख़ास बनाता है, जो कि इसे हर तरह के रोड कंडिशन में आसानी से दौड़ने की सुविधा देता है.