16 September 2024
BY: Aaj Tak Auto
मर्सिडीज़ बेन्ज़ ने भारतीय बाजार में अपनी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी EQS को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च कर दिया है.
आकर्षक लुक और दमदार मोटर से लैस इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की शुरुआती कीमत 1.41 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है.
इंडियन मार्केट में मर्सिडीज़ बेन्ज़ के प्रोडक्ट लाइन-अप में ये छठवीं इलेक्ट्रिक कार है. ख़ास बात ये है कि इसकी मैन्युफैक्चरिंग भारत में ही की जा रही है.
EQS SUV में एक ब्लैंक्ड-ऑफ ब्लैक पैनल ग्रिल दिया है जो फ्रंट बंपर के निचले हिस्से तक फैली हुआ है. जिसके दोनों ओर एलईडी हेडलैम्प हैं.
पीछे के हिस्से में पूरी चौड़ाई वाले LED टेल-लैंप देखने को मिलते हैं. हालाँकि, रियर बम्पर को फिर से डिज़ाइन किया गया है, और सामने की तरह ही क्रोम से लैस है.
इस कार में 122kWh की बैटरी लगी है जो डुअल इलेक्ट्रिक मोटर सेटअप के साथ आती है. इसका इलेक्ट्रिक मोटर 544hp की पावर और 858Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम से लैस ये एसयूवी महज 4.7 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है.
कंपनी का दावा है कि एक बार चार्ज करने पर ये इलेक्ट्रिक एसयूवी 809 किमी की रेंज देने में सक्षम है.
EQS में12.3 इंच के इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 17.7 इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 12.3 इंच की फ्रंट पैसेंजर स्क्रीन से लैस हाइपरस्क्रीन सेटअप मिलता है.
इसमें सॉफ्ट-क्लोज डोर, पडल लैंप, इल्यूमिनेटेड रनिंग बोर्ड, 15-स्पीकर बर्मेस्टर साउंड सिस्टम, फाइव-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, डुअल 11.6-इंच रियर एंटरटेनमेंट स्क्रीन जैसे फीचर्स मिलते हैं.
बतौर स्टैंडर्ड 7-सीट कॉन्फ़िगरेशन के साथ आने वाली इस कार के सेफ्टी फीचर्स की लिस्ट में 9 एयरबैग और एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS लेवल-2) शामिल है.