daw

560km रेंज... 35 मिनट में चार्ज! धांसू इलेक्ट्रिक SUV लॉन्च, कीमत है इतनी

AT SVG latest 1

9 July 2024

BY: Aaj Tak Auto

cropped MG Binguo EV amp 1

भारतीय कार बाजार तेजी से इलेक्ट्रिफाइड हो रहा है. ज्यादातर वाहन निर्माता कंपनियां EV सेक्टर में अपनी पकड़ बनाने में लगी हैं. 

Mercedes Benz EQA amp

 इसी बीच जर्मनी की प्रमुख लग्ज़री कार निर्माता मर्सिडीज़ बेन्ज़ ने इंडियन मार्केट में अपनी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार के तौर पर Mercedes-Benz EQA को लॉन्च किया है.

Mercedes 1

आकर्षक लुक और दमदार बैटरी पैक से सजी इस कार की शुरुआती कीमत 66 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है.

EQA ने मर्सिडीज़ बेन्ज़ के इंडियन इलेक्ट्रिक व्हीकल लाइनअप में शामिल EQB, EQE एसयूवी के अलावा EQS सेडान को ज्वाइन किया है. ये कंपनी की तरफ से भारतीय बाजार में चौथी और सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कार है.

इसमें क्रॉसओवर की स्टाइलिंग, फ्रंट में मर्सिडीज़ का सिग्नेचर ग्रिल दिया गया है. इसका पिछला हिस्सा काफी हद तक EQB से प्रेरित नज़र आ रहा है वहीं इसमें 19 इंच का अलॉय व्हील बतौर स्टैंडर्ड मिलता है. 

MB

MB

Red

कुल 7 रंगों में आने वाली इस एसयूवी को ग्राहक पोलर व्हाइट, कॉसमोस ब्लैक, माउंटेन ग्रे, हाई-टेक सिल्वर, स्पेक्ट्रल ब्लू, पैटागोनिया रेड मैटेलिक और माउंटेन ग्रे मैग्नो कलर ऑप्शन में चूज कर सकते हैं. 

daw

Mercedes-Benz EQA के केबिन को लग्ज़री और एडवांस फीचर्स से सजाया गया है. इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के डैशबोर्ड पर ब्लैक-लिट स्टार पैटर्न दिया गया है.

dash

इसके अलावा अपहोल्स्ट्री और एयर वेंट्स पर रोज़-टाइटेनिय ग्रे पर्ल का हाइलाइट इसे थोड़ा और प्रीमियम लुक देता है. इसके अलावा कार में 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम मिलता है.

motor

Mercedes-Benz EQA में कंपनी ने 70.5kWh की क्षमता का दमदार बैटरी पैक दिया है, जिसे फ्रंट माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर से जोड़ा गया है. ये इलेक्ट्रिक मोटर 190hp की पावर और 385Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. 

कंपनी का दावा है कि ये कार महज 8.6 सेकंड में ही 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है. इसकी टॉप स्पीड 160 किमी/घंटा है.

EQA को लेकर कंपनी का दावा है कि, ये इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज में 560 किमी की ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम है. इसकी बैटरी 100kW की क्षमता का के DC फास्ट चार्जिंग सिस्टम को सपोर्ट करती है.

फास्ट चार्जर से इसकी बैटरी को महज 35 मिनट में ही 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है. वहीं 11kW के AC वॉल चार्जर से इस कार की बैटरी को फुल चार्ज होने में तकरीबन 7 घंटा 15 मिनट का समय लगता है. 

इसमें टच-कैपेसिटिव थ्री-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, हेड-अप-डिस्प्ले (HUD) जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

अन्य फीचर्स में 360-डिग्री कैमरा, 710 वॉट के 12 स्पीकर और डॉल्बी एटमॉस सराउंड साउंड सिस्टम, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) और एक्टिव ब्रेक असिस्ट जैसी सुविधाएं दी गई हैं.