हेडलाइट में स्पीकर, 400KM रेंज और 5 मिनट में चार्ज! पेश हुई ये धांसू इलेक्टिक कार

26 June 2025

BY: Aaj Tak Auto

जर्मन कार कंपनी मर्सिडीज़ बेंज का परफॉरमेंस डिवीज़न ने AMG ब्रंडा के अन्तर्गत अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार कॉन्सेप्ट 'AMG GT XX' को पेश किया है.

Mercedes AMG GT XX

चार दरवाजों वाली ये इलेक्ट्रिक कार कंपनी के नए AMG.EA स्केटबोर्ड आर्किटेक्चर पर बेस्ड है. ये प्लेटफ़ॉर्म हाई पावर आउटपुअ और अल्ट्रा-क्विक चार्जिंग के लिए मशहूर है.

AMG.EA आर्किटेक्चर पर बेस्ड

हालांकि ये कॉन्सेप्ट मॉडल देखने में पूरी तरह प्रोडक्शन रेडी लग रही है. लेकिन अभी इसे बाजार में उतारने में समय लगेगा.

कॉन्सेप्ट मॉडल

इस कॉन्सेप्ट कार में 3 एक्सल फ्लक्स मोटर (दो रियर एक्सल पर और एक फ्रंट पर) दिए गए हैं, जो पारंपरिक इलेक्ट्रिक मोटर्स (रेडियल फ्लक्स मोटर्स) की तुलना में काफी कॉम्पैक्ट और हल्के हैं. 

कार में लगे हैं 3 मोटर

अब तक, एक्सल फ्लक्स मोटर्स हाइब्रिड सुपरकारों (लेम्बोर्गिनी टेमेरारियो, फेरारी एसएफ90 स्ट्राडेल) में मिलती थी. लेकिन प्योर इलेक्ट्रिक कार में ये पहली बार दिया जा रहा है.

फ्लक्स मोटर वाली पहली EV

ब्रिटिश इलेक्ट्रिक मोटर स्पेशलिस्ट YASA के साथ मिलकर डेवलप की गई इस कार का इलेक्ट्रिक मोटर 1360 बीएचपी की पावर जेनरेट करता है.

सबसे पावरफुल इलेक्ट्रिक कार

जीटी एक्सएक्स कॉन्सेप्ट में NMC (निकल/मैंगनीज/कोबाल्ट) बेस्ड 114kWh की क्षमता का बैटरी पैक दिया गया है. सेल में सामान्य स्टील के बजाय एल्यूमीनियम कवर दिया गया है.

114kWh की बैटरी

इस कार की टॉप स्पीड 360 किमी प्रतिघंटा है. कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी केवल 5 मिनट में इतना चार्ज हो जाती है कि 400 किमी की रेंज दे सकती है.

400 किमी रेंज, 5 मिनट में चार्ज

इस कॉन्सेप्ट में कंपनी ने पैदल यात्रियों की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए हेडलाइट में स्पीकर भी दिए हैं. जिससे निकलने वाले साउंड से ये पता चलेगा कि कोई कार सड़क पर है.

हेडलाइट में स्पीकर

इसके अलावा कार के पिछले हिस्से में MBUX फ्यलुइड लाइट पैनल दिया गया है. जिस करेंट चार्जिंग प्रोसेस के साथ-साथ यूजर 700 से ज्यादा प्रोग्रामेबल LED लाइट का आनंद ले सकते हैं.

MBUX फ्यलुइड लाइट पैनल

21 इंच के व्हील्स पर दौड़ने वाली इस कार में कंपनी ने एक्टिव एयरो व्हील्स दिए हैं. जो न केवल साइड प्रोफाइल को बेहतर बनाते हैं बल्कि परफॉर्मेंस को भी बढ़ाते हैं.

21 इंच के व्हील्स

सिल्वर और ऑरेंज एक्सेंट के साथ ऑल-ब्लैक इंटीरियर इस कार के केबिन को खूबसूरत बनाता है. जिसमें डोर पैड और फ्लोर पर चेकर्ड फ्लैग ग्राफिक्स दिए गए हैं. 

कैसा है केबिन

मर्सिडीज का कहना है कि, डैशबोर्ड पर बैकलिट, वर्टिकल स्ट्रट्स और सेंटर कंसोल पर ऑरेंज पाइपिंग हाई-वोल्टेज केबल्स से प्रेरित हैं.

हाई-वोल्टेज केबल्स से प्रेरित

ड्राइवर के आगे दो बड़ी फ्लोटिंग स्क्रीन हैं - एक 10.25 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक 14 इंच का इंफोटेनमेंट डिस्प्ले के तौर पर इस्तेमाल होगा.

डुअल फ्लोटिंग स्क्रीन

इसके योक जैसा स्टीयरिंग व्हील दिया गया है. जिसमें सामान्य AMG-स्पेक स्विचगियर है. इसकी स्क्रीन MB.OS ऑपरेटिंग सिस्टम के लेटेस्ट एडिशन से ऑपरेट होगी.

स्टाइलिश स्टीयरिंग व्हील