112KM रेंज... 9 गियर! देखें स्मार्ट हेलमेट से लैस मर्सिडीज़ की इलेक्ट्रिक साइकिल

8 April 2025

BY: Aaj TaK Auto

जर्मनी की प्रमुख लग्ज़री कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज़ बेन्ज़ और n+ ने हाल ही में एक नई इलेक्ट्रिक साइकिल मर्सिडीज-एएमजी एफ1 सिटी एडिशन पेश किया है.

ये नई इलेक्ट्रिक साइकिल ओवरसीज़ मार्केट में 3 अलग-अलग साइज़ मॉडल में बिक्री के लिए उपलब्ध है. इसकी शुरुआती कीमत 4,000 डॉलर (तकरीबन 3.44 लाख रुपये) है.

इसके साथ एक स्मार्ट हेलमेट भी दिया जा रहा है. जिसकी कीमत 400 डॉलर (तकरीबन 34,000 रुपये) है. इसके लिए ग्राहकों को अलग से पैसे चुकाने होंगे.

इस इलेक्ट्रिक साइकिल को टेलीमेट्री सिस्टम से जोड़ा गया है. जो परफॉर्मेंस पैरामीटर्स से कलेक्ट किए हुए डाटा के अनुसार काम करता है.

इसमें एक लाइट-सेंसिंग हेडलाइट, ब्रेक लाइट और यूनिक स्टाइल वाले टर्न इंडिकेटर भी दिए गए हैं. दुर्घटना की स्थिति में ये इमरजेंसी SMS भी भेज सकता है.

मर्सिडीज़ की ये इलेक्ट्रिक साइकिल 750-वाट हब मोटर के साथ आती है जो 45 किमी/घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है. 

इसके हैंडलबार पर 5.5 इंच का एक कलर्ड टचस्क्रीन डिस्प्ले लगा है. जो राइड के दौरान बैटरी स्टेटस, स्पीड, हेलमेट कंट्रोल और अन्य इंफॉर्मेशन की जानकारी देता है.

इसमें चार मोड दिए गए हैं. जिसमें 'कम्फर्ट' (लंबी सवारी के लिए), 'स्पोर्ट' (परफॉर्मेंस राइड के लिए), 'स्पोर्ट प्लस' (एक्स्ट्रा पावर के लिए) और 'रेस' (फुल पावर राइड के लिए) शामिल हैं.

इस साइकिल में शिमैनो का क्लासिक डेरेलियर सिस्टम लगा है जिसमें 9 गियर दिए गए हैं. टेक्ट्रो के हाइड्रोलिक डिस्क ब्रेक और 203 मिमी स्लॉटेड डिस्क रोटर दिया गया है.

इसमें 10Ah की क्षमता का डाउनट्यूब बैटरी पैक मिलता है, जिसे साइकिल के एल्यूमीनियम फ्रेम के बीच में इंस्टॉल किया गया है. ये बैटरी साइकिल को 112 किमी तक की रेंज देती है.

कंपनी का दावा है कि इसमें फ्लैट ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का इस्तेमाल किया गया है. जो 0.2 सेकंड में ही चेंज हो जाता है और स्मूथ राइड प्रदान करता है.

F1 रेस से इंस्पायर्ड इस साइकिल में हाई परफॉर्मेंस पिरेली एंजेल जीटी टायर्स दिए गए हैं. जो तेज रफ्तार में भी सड़क पर बेहतर और संतुलित ग्रिप प्रदान करते हैं.