25 पैसे रनिंग कॉस्ट ... 172KM रेंज! लॉन्च हुई देश की पहली गियर वाली इलेक्ट्रिक बाइक

3 July 2025

BY: Aaj Tak Auto

अहमदाबाद बेस्ड इलेक्ट्रिक मोबिलिटी स्टार्टअप मैटर ने आज दिल्ली में अपनी प्रमुख इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल Matter Aera को लॉन्च किया है.

Matter Aera Bike

Credit: Matter.in/Insta

आकर्षक लुक और पावरफुल बैटरी पैक से लैस इस मोटरसाइकिल की शुरुआती कीमत 1,93,826 रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है.

कीमत है इतनी

कंपनी का दावा है कि ये देश की पहली गियर वाली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है. जिसका ड्राइविंग एक्सपीरिएंस बिल्कुल एक पेट्रोल बाइक जैसा है.

पहली गियर्ड मोटरसाइकिल

Credit: Matter.in/Insta

इसमें 4-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन सिस्टम, हाइपरशिफ्ट गियरबॉक्स दिया गया है. इस बाइक में कनेक्टेड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है.

कनेक्टेड टेक्नोलॉजी

Credit: Matter.in/Insta

कंपनी का दावा है कि, इसके लिक्विड-कूल्ड पावरट्रेन को इंडयन वैदर कंडिशन के अनुसार तैयार किया गया है. इसमें IP67 रेटिंग वाला 5kWh बैटरी पैक मिलता है.

5kWh बैटरी पैक

Credit: Matter.in/Insta

ये बैटरी पैक सिंगल चार्ज में बाइक को 172 किमी तक की ड्राइविंग रेंज देता है. ये मोटरसाइकिल 2.8 सेकंड में 0 से 40 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ने में सक्षम है.

172 किमी तक की ड्राइविंग रेंज

Credit: Matter.in/Insta

इसकी बैटरी नॉर्मल चार्जर से 5 घंटे में और फास्ट चार्जर से 1.5 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है. इसकी टॉप स्पीड 105 किमी/घंटा है.

1.5 घंटे में फुल चार्ज

Credit: Matter.in/Insta

मैटर ऐरा में चार अलग-अलग राइडिंग मोड्स मिलते हैं. जिसमें इको, सिटी, स्पोर्ट और पार्क असिस्ट शामिल हैं. इसके अलावा इसमें 3.5 लीटर का स्टोरेज स्पेस दिया गया है.

4 राइडिंग मोड्स

Credit: Matter.in/Insta

फीचर्स के तौर पर इसमें 7 इंच का टचस्क्रीन डैशबोर्ड दिया गया है. जो नेविगेशन, स्पीड, गियर पोजिशन, म्यूजिक कंट्रोल जैसी सुविधा प्रदान करता है.

4 राइडिंग मोड्स

Credit: Matter.in/Insta

इसमें ओवर-द-एयर (OTA) अपडेट की भी सुविधा मिलता है. इसके अलावा डुअल डिस्क ब्रेक, डुअल सस्पेंशन सिस्टम, स्मार्ट पार्किंग असिस्ट इस बाइक को और भी बेहतर बनाते हैं.

मिलते हैं ये फीचर्स

Credit: Matter.in/Insta

इसके अलावा बाइक के साथ स्मार्ट चाबी (Smart Key) और मैटरवर्स मोबाइल एप्लिकेशन की भी सुविध दी गई है. जो रिमोट लॉक/अनलॉक, लाइव ट्रैकिंग और जियो-फेंसिंग की सुविधा देता है.

स्मार्ट चाबी

Credit: Matter.in/Insta

मैटर यही भी दावा करता है कि, शहरी इलाकों में इस बाइक से 3 साल की राइडिंग के बाद किसी भी पेट्रोल बाइक की तुलना में तकरीबन 1 लाख रुपये तक की बचत हो सकती है.

1 लाख तक की बचत

Credit: Matter.in/Insta

कंपनी इस बाइक और बैटरी पर 3 साल या 45,000 किलोमीटर (जो भी पहले आए) तक की वारंट दे रही है. 

3 साल की वारंटी

Credit: Matter.in/Insta