3 July 2025
BY: Aaj Tak Auto
अहमदाबाद बेस्ड इलेक्ट्रिक मोबिलिटी स्टार्टअप मैटर ने आज दिल्ली में अपनी प्रमुख इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल Matter Aera को लॉन्च किया है.
Credit: Matter.in/Insta
आकर्षक लुक और पावरफुल बैटरी पैक से लैस इस मोटरसाइकिल की शुरुआती कीमत 1,93,826 रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है.
कंपनी का दावा है कि ये देश की पहली गियर वाली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है. जिसका ड्राइविंग एक्सपीरिएंस बिल्कुल एक पेट्रोल बाइक जैसा है.
Credit: Matter.in/Insta
इसमें 4-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन सिस्टम, हाइपरशिफ्ट गियरबॉक्स दिया गया है. इस बाइक में कनेक्टेड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है.
Credit: Matter.in/Insta
कंपनी का दावा है कि, इसके लिक्विड-कूल्ड पावरट्रेन को इंडयन वैदर कंडिशन के अनुसार तैयार किया गया है. इसमें IP67 रेटिंग वाला 5kWh बैटरी पैक मिलता है.
Credit: Matter.in/Insta
ये बैटरी पैक सिंगल चार्ज में बाइक को 172 किमी तक की ड्राइविंग रेंज देता है. ये मोटरसाइकिल 2.8 सेकंड में 0 से 40 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ने में सक्षम है.
Credit: Matter.in/Insta
इसकी बैटरी नॉर्मल चार्जर से 5 घंटे में और फास्ट चार्जर से 1.5 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है. इसकी टॉप स्पीड 105 किमी/घंटा है.
Credit: Matter.in/Insta
मैटर ऐरा में चार अलग-अलग राइडिंग मोड्स मिलते हैं. जिसमें इको, सिटी, स्पोर्ट और पार्क असिस्ट शामिल हैं. इसके अलावा इसमें 3.5 लीटर का स्टोरेज स्पेस दिया गया है.
Credit: Matter.in/Insta
फीचर्स के तौर पर इसमें 7 इंच का टचस्क्रीन डैशबोर्ड दिया गया है. जो नेविगेशन, स्पीड, गियर पोजिशन, म्यूजिक कंट्रोल जैसी सुविधा प्रदान करता है.
Credit: Matter.in/Insta
इसमें ओवर-द-एयर (OTA) अपडेट की भी सुविधा मिलता है. इसके अलावा डुअल डिस्क ब्रेक, डुअल सस्पेंशन सिस्टम, स्मार्ट पार्किंग असिस्ट इस बाइक को और भी बेहतर बनाते हैं.
Credit: Matter.in/Insta
इसके अलावा बाइक के साथ स्मार्ट चाबी (Smart Key) और मैटरवर्स मोबाइल एप्लिकेशन की भी सुविध दी गई है. जो रिमोट लॉक/अनलॉक, लाइव ट्रैकिंग और जियो-फेंसिंग की सुविधा देता है.
Credit: Matter.in/Insta
मैटर यही भी दावा करता है कि, शहरी इलाकों में इस बाइक से 3 साल की राइडिंग के बाद किसी भी पेट्रोल बाइक की तुलना में तकरीबन 1 लाख रुपये तक की बचत हो सकती है.
Credit: Matter.in/Insta
कंपनी इस बाइक और बैटरी पर 3 साल या 45,000 किलोमीटर (जो भी पहले आए) तक की वारंट दे रही है.
Credit: Matter.in/Insta