19 April 2025
BY: Aaj Tak Auto
अहमदाबाद बेस्ड मैटर मोटर्स ने बेंगलुरू में अपनी प्रमुख इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल 'Matter Aera' को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च किया है.
कंपनी का दावा है कि ये दुनिया की पहली ऐसी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है जो गियर के साथ आती है. आमतौर पर इलेक्ट्रिक वाहनों में ट्रांसमिशन गियरबॉक्स का कॉन्सेप्ट देखने को नहीं मिलता है.
इस इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत 1.88 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. लेकिन कंपनी का कहना है कि शुरुआती 500 ग्राहक इस बाइक को केवल 1.74 लाख रुपये के इंट्रोडक्ट्री प्राइस में बुक कर सकते हैं.
इसके अलावा शुरुआती ग्राहकों को कंपनी इस बाइक की बैटरी के लिए फ्री लाइफ टाइम वारंटी भी दे रही है, जिसके लिए लोगों को 15,000 रुपये तक खर्च करने होते हैं.
इस बाइक में कंपनी ने 10 kW की क्षमता का इलेक्ट्रिक मोटर इस्तेमाल किया है, जो कि 4-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से लैस है.
इसमें इनबिल्ट एक्टिव कूलिंग सिस्टम के साथ ही भिन्न राइडिंग मोड्स भी दिए गए हैं. जिसमें इको, सिटी और स्पोर्ट मोड शामिल हैं.
aITG-1745047096903
aITG-1745047096903
पिक-अप के मामले में भी इस बाइक का कोई जवाब नहीं है, कंपनी के दावे के मुताबिक ये बाइक महज 2.8 सेकेंड में ही 0 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ सकती है.
Matter Aera में कंपनी ने 5kWh की क्षमता का हाई-एनर्जी बैटरी पैक दिया है. सिंगल चार्ज में ये बाइक 172 किमी की ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम है.
इसकी बैटरी नॉर्मल चार्जर से 5 घंटे में 0 से 80% तक चार्ज हो जाती है वहीं फास्ट चार्जर से इसे महज 1.5 घंटे का समय लगता है.
कंपनी का दावा है कि, इसकी रनिंग कॉस्ट महज 25 पैसे प्रतिकिमी है. यानी ये बाइक केवल 20 रुपये के खर्च में 80 किलोमीटर तक का सफर करने के लिए उपयुक्त है.
कंपनी का दावा है कि इस बाइक से किसी भी रेगुलर पेट्रोल बाइक की तुलना में 3 साल में तकरीबन 1 लाख रुपये तक की बचत की जा सकती है.
d 2ITG-1745047432878
d 2ITG-1745047432878
इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में कंपनी ने 7 इंच का टचस्क्रीन डिप्स्ले दिया है. जिसमें बाइक के रनिंग, स्पीड, बैटरी रेंज, कॉल, एसएमएस, नेविगेशन और अन्य कनेक्टिविटी इंफॉर्मेशन दिखाई जाती है.
bITG-1745047459261
bITG-1745047459261
डुअल डिस्क ब्रेक और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) से लैस इस बाइक के फ्रंट में टेलेस्कोपिक फॉर्क सस्पेंशन और पिछले हिस्से में डुअल-रियर सस्पेंशन दिया गया है.