17 March 2025
BY: Aaj Tak Auto
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अगस्त 2019 में अपनी मशहूर एमपीवी अर्टिगा के प्रीमियम अवतार को XL6 के तौर पर लॉन्च किया था.
बाजार में आते ही इस एमपीवी ने ग्राहकों के एक ख़ास वर्ग को टार्गेट किया. जिन्हें स्पेसियश कार तो चाहिए थी, लेकिन वो फीचर्स से समझौता नहीं करना चाहते थें.
Maruti XL6, जो तकनीकी रूप से मारुति अर्टिगा का ही रिबैज्ड वर्जन थी, उसने मार्केट की डिमांड को पूरा किया और देखते ही देखते इस कार के 2 लाख से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री हो गई.
दोनों कारों में न केवल सिटिंग अरेंजमेंट का अंतर है बल्कि XL6 का केबिन भी ज्यादा प्रीमियम है. इसके अलावा XL6 में सेकंड-रो (दूसरी पंक्ति) में कैप्टन सीट दी जाती है.
66 महीने कहिए या फिर साढ़े 5 साल का सफर. मारुति सुजुकी ने बीते फरवरी तक Maruti XL6 के 202,602 यूनिट्स की बिक्री कर ली है.
मारुति सुजुकी के प्रीमियम नेक्सा डीलरशिप से बेची जाने वाली ये तीसरी यूटिलिटी व्हीकल है जिसने ये आंकड़ा पार किया है.
सुजुकी हार्टेक्ट C प्लेटफॉर्म पर तैयार XL6 का निर्माण मारुति सुजुकी के मानेसर प्लांट में किया जाता है.
इसमें भी अर्टिगा की तरह ही 1.5-लीटर माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया गया है. ये कार टॉप वेरिएंट में CNG ऑप्शन में भी आती है.
कंपनी का दावा है कि इसका पेट्रोल वेरिएंट 20 किमी/लीटर और CNG वेरिएंट 26 किमी/किग्रा तक का माइलेज देता है.
Maruti XL6 को ग्लोबल क्रैश टेस्ट में 3 स्टार रेटिंग मिली है. इसकी कीमत 11.71 लाख रुपये से शुरू होती है. वहीं सीएनजी वेरिएंट 12.66 लाख में आता है.