12 September 2024
BY: Aaj Tak Auto
पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के चलते देश में कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG) से चलने वाले वाहनों का चलन तेजी से बढ़ रहा है.
आलम ये है कि, अब तक चारपहिया तक सीमित रहने वाले सीएनजी व्हीकल सेग्मेंट में टू-व्हीलर ने भी एंट्री कर ली है.
हाल ही में बजाज ने दुनिया की पहली सीएनजी बाइक Bajaj Freedom को लॉन्च किया था. तो आइये जानते हैं देश की सबसे सस्ती CNG कारों के बारे में-
मारुति वैगनआर 1.0 लीटर और 1.2 लीटर दो इंजन ऑप्शन में आती है. इसका पेट्रोल वेरिएंट 24.35 किमी/लीटर और CNG वेरिएंट 34.05 किमी/किग्रा तक का माइलेज देता है.
मारुति सेलेरियो 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है. कंपनी का दावा है कि, इसका पेट्रोल वेरिएंट 26.68 किमी/लीटर और CNG वेरिएंट 34.43 किमी/किग्रा तक का माइलेज देती है.
टाटा टिएगो 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है. ये कार पेट्रोल मोड में 20 किमी/लीटर और सीएनजी मोड में 26 किमी/किग्रा तक का माइलेज देती है.
मारुति एस-प्रेसो में भी कंपनी ने 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन दिया है. इसका पेट्रोल वेरिएंट 25.30 किमी/लीटर और CNG वेरिएंट 32.73 किमी/किग्रा तक का माइलेज दिया है.
ऑल्टो के10 में भी कंपनी ने 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन दिया है. इसका पेट्रोल वेरिएंट 24.39 किमी/लीटर और CNG वेरिएंट 33 किमी/किग्रा तक का माइलेज देता है.