3.99 लाख कीमत, 34Km का माइलेज! छोटी फैमिली के लिए बेस्ट CNG कारें

12 September 2024

BY: Aaj Tak Auto

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के चलते देश में कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG) से चलने वाले वाहनों का चलन तेजी से बढ़ रहा है. 

आलम ये है कि, अब तक चारपहिया तक सीमित रहने वाले सीएनजी व्हीकल सेग्मेंट में टू-व्हीलर ने भी एंट्री कर ली है.

हाल ही में बजाज ने दुनिया की पहली सीएनजी बाइक Bajaj Freedom को लॉन्च किया था. तो आइये जानते हैं देश की सबसे सस्ती CNG कारों के बारे में-  

मारुति वैगनआर 1.0 लीटर और 1.2 लीटर दो इंजन ऑप्शन में आती है. इसका पेट्रोल वेरिएंट 24.35 किमी/लीटर और CNG वेरिएंट 34.05 किमी/किग्रा तक का माइलेज देता है. 

कीमत: 5.54 लाख

Maruti Wagon R

मारुति सेलेरियो 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है. कंपनी का दावा है कि, इसका पेट्रोल वेरिएंट 26.68 किमी/लीटर और CNG वेरिएंट 34.43 किमी/किग्रा तक का माइलेज देती है.

कीमत: 5.37 लाख

Maruti Celerio

टाटा टिएगो 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है. ये कार पेट्रोल मोड में 20 किमी/लीटर और सीएनजी मोड में 26 किमी/किग्रा तक का माइलेज देती है.

कीमत: 4.99 लाख

Tata Tiago

मारुति एस-प्रेसो में भी कंपनी ने 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन दिया है. इसका पेट्रोल वेरिएंट 25.30 किमी/लीटर और CNG वेरिएंट 32.73 किमी/किग्रा तक का माइलेज दिया है.

कीमत: 4.26 लाख

Maruti S-Presso

ऑल्टो के10 में भी कंपनी ने 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन दिया है. इसका पेट्रोल वेरिएंट 24.39 किमी/लीटर और CNG वेरिएंट 33 किमी/किग्रा तक का माइलेज देता है. 

कीमत: 3.99 लाख

Maruti Alto K10