Maruti Wagon R ampITG 1734505864209

33KM की माइलेज... जबरदस्त स्पेस! महंगी हो गई भरतीयों की पसंदीदा कार

AT SVG latest 1

18 February 2025

BY: Aaj Tak Auto

भारतीय कार बाजार का सेनेरियो पिछले कुछ सालों में तेजी से बदला है. हैचबैक और छोटी कारों से सजे रहने वाले मार्केट में अब कॉम्पैक्ट एसयूवी कारों की डिमांड बढ़ गई है.

car Video AshwITG-1739874677298

car Video AshwITG-1739874677298

Maruti Wagon R Facelift ampITG 1734506078312

लेकिन बावजूद इसके मारुति की टॉल ब्वॉय कही जाने वाली 'Wagon R' का जलवा बदस्तूर जारी है. पिछले साल टाटा पंच के बाद ये देश की दूसरी सबसे ज्यादा बेची जाने वाली कार रही है.

maruti wagon r flex fuel 3ITG 1739874760414

लेकिन देश की सेकंड बेस्ट सेलिंग कार रही वैगनआर अब महंगी हो गई है. कंपनी ने इस कार की कीमत में तकरीबन 15,000 रुपये तक का इजाफा कर दिया है.

maruti wagon r flex fuel 13ITG 1739874802305

अब Maruti WagonR की शुरुआती कीमत 5.64 लाख रुपये हो गई है. जो टॉप मॉडल के लिए 7.47 लाख रुपये (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) तक जाती है.

engine ampITG 1739874865566

वैगनआर दो पेट्रोल इंजन (1.0 लीटर और 1.2 लीटर) ऑप्शन के साथ आती है. छोटा इंजन 67 PS की पावर देता है और बड़ा इंजन 90 PS की पावर जेनरेट करता है.

14ITG 1739874894594

इन दोनों इंजनों को 5-स्पीड मैनुअल या 5-स्पीड AMT से जोड़ा गया है. इसके अलावा ये कार CNG ऑप्शन में भी आती है. जो 57 PS का पावर आउटपुट देता है.

2ITG 1739874891578

कंपनी का दावा है कि इसका 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन 24.35 किमी/लीटर और 1.2 लीटर इंजन 23.56 किमी/लीटर तक का माइलेज देता है. 

2ITG 1739874891578

मारुति वैगनआर का सीएनजी वेरिएंट अपने जबरदस्त माइलेज के लिए मशहूर है. कंपनी का दावा है कि इसका सीएनजी वेरिएंट 33.48 किमी/किग्रा तक का माइलेज देता है.

maruti wagon r flex fuel 13ITG 1739874802305

मारुति वैगनआर में 7-इंच इंफोटेनमेंट, 4-स्पीकर साउंड सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल और रिमोट कीलेस एंट्री जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

सेफ्टी के तौर पर इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और हिल होल्ड असिस्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं.