16 July 2025
BY: Aaj Tak Auto
भारतीय कार बाजार ने पिछले 6 महीनों में कई बदलाव देखे हैं. ख़ासतौर पर बिक्री के मामले में मारुति सुजुकी का दबदबा देखने को मिला है.
बीते जनवरी से जून के बीच ऐसी ही एक कार ने बिक्री के मामले में दिग्गजों को पीछे छोड़कर एक बार फिर नंबर वन की पोजिशन पर कब्ज़ा कर लिया है.
Photo: Maruti Suzuki
इस छोटी हैचबैक कार ने ब्रेजा, नेक्सन और क्रेटा जैसे मॉडलों को पछाड़ दिया है. बीते 6 महीनों ने ग्राहकों ने इस कार पर जमकर प्यार लुटाया है.
Photo: Maruti Suzuki
तो आइये देखें इस साल के फर्स्ट-हाफ H1 (जनवरी से जून के बीच) की बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट. आगे देखें स्लाइड-
Photo: Maruti Suzuki
फर्स्ट हाफ में मारुति स्विफ्ट के कुल 93,098 यूनिट बेचे गए हैं. जो पिछले साल जनवरी से जून के बीच बेचे गए 84,172 यूनिट के मुकाबले 11% ज्यादा है.
Photo: Maruti Suzuki
इस दौरान मारुति ब्रेजा चौथे पोजिशन पर रही है. पिछले 6 महीने में इसके कुल 93,729 यूनिट बेचे गए हैं जो पिछले साल (जनवरी-जून) के बीच बेचे गए 90,153 यूनिट के मुकाबले 4% ज्यादा है.
Photo: Maruti Suzuki
मारुति डिजायर तीसरे नंबर पर है. फर्स्ट हाफ में इसके कुल 96,101 यूनिट बेचे गए हैं जो पिछले साल जनवरी से लेकर जून के बीच बेचे गए 93,811 यूनिट के मुकाबले 2% ज्यादा है.
Photo: Aaj Tak
हुंडई क्रेटा सेकंड बेस्ट सेलर बनी है. इस एसयूवी के कुल 100,560 यूनिट बेचे गए हैं जो पिछले साल जनवरी-जून के बीच बेचे गए 91,348 यूनिट के मुकाबले 10% ज्यादा है.
Photo: Hyundai India
मारुति की टॉल-ब्वॉय वैगनआर सबको पछाड़ते हुए नंबर बनी है. जनवरी-जून के बीच इसके कुल 101,424 यूनिट बेचे गए हैं जो पिछले साल के फर्स्ट हाफ के 99,668 के मुकाबले 2% ज्यादा है.
Photo: Maruti Suzuki
बता दें कि, मारुति वैगनआर अपने बेहतरीन स्पेस और माइलेज के लिए जानी जाती है. कंपनी का दावा है इसका पेट्रोल वेरिएंट 24 किमी और CNG वेरिएंट 34 किमी तक का माइलेज देता है.
Photo: Maruti Suzuki