5.54 लाख कीमत... 34 KM माइलेज! इस सस्ती कार के आगे फेल हुए सभी

8 March 2024

BY: Aaj Tak Auto

फरवरी महीने में वाहनों की बिक्री काफी बेहतर रही है, ज्यादातर कार कंपनियों ने ग्रोथ दर्ज की है. टाटा मोटर्स ने साउथ कोरियन कंपनी हुंडई को पछाड़ते हुए नंबर 2 की पोजिशन पर कब्जा किया है.

इसके अलावा कारों के सेल्स चार्ट में भी भारी फेरबदल देखने को मिल रहा है. हाल ही में लॉन्च हुई टाटा नेक्सॉन और हुंडई क्रेटा जैसी कारों के बजाय ग्राहकों ने किफायती हैचबैक को तरजीह दी है.

कम कीमत... और बेहतर माइलेज के लिए जानी जाने वाली इस टॉल ब्वॉय हैचबैक को लोगों ने जमकर खरीदा है. आइये देखें फरवरी में टॉप 5 बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट- 

मारुति ब्रेज़ा बीते फरवरी महीने में कुल 15,765 यूनिट्स के साथ पांचवे पायदा पर रही है. पिछले साल फरवरी महीने में इसके कुल 15,787 यूनिट्स बेचे गए थें. 

5- Maruti Brezza

मारुति की कॉम्पैक्ट सेडान डिजायर के कुल 15,837 यूनिट्स की बिक्री हुई है, जो कि पिछले साल फरवरी महीने में 16,798 यूनिट्स बेचे गए थें. इसकी बिक्री में 6% की गिरावट देखी गई है.

4- Maruti Dzire

मारुति की प्रीमियम हैचबैक बलेनो के कुल 17,517 यूनिट्स बेचे गए हैं, जो कि पहले बेचे गए 18,592 यूनिट्स के मुकाबले 6% कम है. ये तीसरी बेस्ट सेलिंग कार रही है.

3- Maruti Baleno

टाटा की सबसे सस्ती SUV का जलवा बरकरार है, कुल 18,438 यूनिट्स के साथ इस कार ने पिछले साल के फरवरी महीने के 11,169 यूनिट्स के मुकाबले 65% की ग्रोथ दर्ज की है.

2- Tata Punch

मारुति वैनगआर ने सभी दिग्गज़ों को पीछे करते हुए नंबर 1 की पोजिशन पर कब्ज़ा किया है. इसके कुल 19,412 यूनिट्स बेचे गए हैं.

1- Maruti Wagon R