19 August 2025
BY: Aaj Tak Auto
इंडियन मार्केट में हैचबैक कारों की मांग सबसे ज्यादा रहती है. कम कीमत, लो मेंटनेंस और सीएनजी ऑप्शन के साथ बेहतर माइलेज के चलते लोग इस सेग्मेंट को खूब पसंद करते हैं.
Photo: Cars.tatamotors.com
बीते जुलाई में मारुति की एक कार ने सबको पछाड़ते हुए नंबर 1 पोजिशन पर कब्जा किया है. तो आइये देखें टॉप 5 बेस्ट सेलिंग हैचबैक कारों की लिस्ट-
Photo: Freepik
टाटा टिएगो जुलाई में पांचवे पायदान पर रही है. इसके कुल 5,575 यूनिट्स बिक्री हुई है. जो पिछले साल जुलाई में बेचे गए 5,665 यूनिट के मुकाबले 2% कम है.
Photo: Cars.tatamotors.com
देश की सबसे सस्ती कार ऑल्टो के10 के कुल 5,910 यूनिट बेचे गए हैं. जो पिछले साल जुलाई में बेचे गए 7,353 यूनिट के मुकाबले 20% कम है.
Photo: Marutisuzuki.com
हाईटेक फीचर्स वाली मारुति बलेनो के कुल 12,503 यूनिट बेचे गए हैं. जो पिछले साल जुलाई में बेचे गए 9,309 यूनिट के मुकाबले 34% ज्यादा है.
Photo: Marutisuzuki.com
मारुति स्विफ्ट दूसरे पायदान पर रही है. जुलाई में इसके कुल 14,190 यूनिट बेचे गए हैं. जो पिछले साल जुलाई में बेचे गए 16,854 यूनिट की तुलना में 16% कम है.
Photo: Marutisuzuki.com
मारुति की टॉल ब्वॉय वैगनआर ने सबको पीछे छोड़ दिया है. जुलाई में इसके कुल 14,710 यूनिट बेचे गए हैं. जो पिछले साल के 16,191 यूनिट की तुलना में 9% कम है.
Photo: Marutisuzuki.com
मारुति वैगनआर 1.2 लीटर और 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है. इसका पेट्रोल वेरिएंट 24 किमी/लीटर और सीएनजी वेरिएंट 34.05 किमी/किग्रा तक का माइलेज देता है.
Photo: Marutisuzuki.com