5.79 लाख कीमत... 34KM माइलेज! इस सस्ती कार पर टूट पड़े लोग, बनी नंबर 1

19 August 2025

BY: Aaj Tak Auto

इंडियन मार्केट में हैचबैक कारों की मांग सबसे ज्यादा रहती है. कम कीमत, लो मेंटनेंस और सीएनजी ऑप्शन के साथ बेहतर माइलेज के चलते लोग इस सेग्मेंट को खूब पसंद करते हैं.

हैचबैक की तगड़ी डिमांड

Photo: Cars.tatamotors.com

बीते जुलाई में मारुति की एक कार ने सबको पछाड़ते हुए नंबर 1 पोजिशन पर कब्जा किया है. तो आइये देखें टॉप 5 बेस्ट सेलिंग हैचबैक कारों की लिस्ट- 

देखें बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट

Photo: Freepik

टाटा टिएगो जुलाई में पांचवे पायदान पर रही है. इसके कुल 5,575 यूनिट्स बिक्री हुई है. जो पिछले साल जुलाई में बेचे गए 5,665 यूनिट के मुकाबले 2% कम है.

कीमत: 5.00 लाख

5. Tata Tiago

Photo: Cars.tatamotors.com

देश की सबसे सस्ती कार ऑल्टो के10 के कुल 5,910 यूनिट बेचे गए हैं. जो पिछले साल जुलाई में बेचे गए 7,353 यूनिट के मुकाबले 20% कम है.

कीमत: 4.23 लाख

4. Maruti Alto K10

Photo: Marutisuzuki.com

हाईटेक फीचर्स वाली मारुति बलेनो के कुल 12,503 यूनिट बेचे गए हैं. जो पिछले साल जुलाई में बेचे गए 9,309 यूनिट के मुकाबले 34% ज्यादा है.

कीमत: 6.74 लाख

3. Maruti Baleno

Photo: Marutisuzuki.com

मारुति स्विफ्ट दूसरे पायदान पर रही है. जुलाई में इसके कुल 14,190 यूनिट बेचे गए हैं. जो पिछले साल जुलाई में बेचे गए 16,854 यूनिट की तुलना में  16% कम है.

कीमत: 6.49 लाख

2. Maruti Swift

Photo: Marutisuzuki.com

मारुति की टॉल ब्वॉय वैगनआर ने सबको पीछे छोड़ दिया है. जुलाई में इसके कुल 14,710 यूनिट बेचे गए हैं. जो पिछले साल के 16,191 यूनिट की तुलना में  9% कम है.

कीमत: 5.79 लाख

1. Maruti Wagon R 

Photo: Marutisuzuki.com

मारुति वैगनआर 1.2 लीटर और 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है. इसका पेट्रोल वेरिएंट 24 किमी/लीटर और सीएनजी वेरिएंट 34.05 किमी/किग्रा तक का माइलेज देता है.

34 किमी का माइलेज

Photo: Marutisuzuki.com