चलती कार हो जाएगी बंद! तकनीकी खामी के चलते Maruti ने वापस मंगाई ये कारें

23 March 2024

By: Aaj Tak Auto

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की दो मशहूर हैचबैक कार Baleno और Wagon R में बड़ी तकनीकी खामियां सामने आई हैं.

मारुति सुजुकी ने 16,041 यूनिट्स गाड़ियों को वापस मंगवाया है. इस रिकॉल में Maruti Baleno के कुल 11,851 यूनिट्स और Maruti Wagon R के कुल 4190 यूनिट्स शामिल हैं. 

कंपनी का कहना है कि, इन दोनों मॉडलों में जिनका निर्माण जुलाई से लेकर नवंबर 2019 के बीच हुआ है उनमें ही तकनीक समस्या देखने को मिली है.

कंपनी का कहना है कि, इन कारों के फ्यूल पंप मोटर में कुछ डिफेक्ट होने की संभावना है. जिससे इनका इंजन चलते-चलते बंद हो सकता है या फिर इंजन के स्टार्ट होने में परेशानी हो सकती है.

क्या है खराबी?

मारुति सुजुकी के डीलरशिप द्वारा रिकॉल से प्रभावित वाहन मालिकों से सीधे संपर्क किया जाएगा. इसके लिए उन्हें कॉल, मैसेज या ई-मेल किया जा सकता है. 

इसके अलावा ग्राहक स्वयं भी कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर इस बात की जांच कर सकते हैं कि उनकी कार इस रिकॉल का हिस्सा है या नहीं.

इसके लिए ग्राहकों दिए गए इस लिंक पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपको अपने वाहन का 14 अंकों का चेचिस नंबर दर्ज करना होगा. 

कंपनी द्वारा आपके कार की मुफ्त जांच की जाएगी और जरूरत पड़ने पर कार के पार्ट्स को निशुल्क बदला जाएगा. इसके लिए ग्राहक को कोई शुल्क नहीं देना होगा. 

निशुल्क होगी मरम्मत