8 April 2025
BY: Aaj Tak Auto
भारतीय कार बाजार में एक बार फिर से मारुति सुजुकी की टॉल ब्वॉय का जलवा देखने को मिला है. जी हां, मारुति की इस छोटी हैचबैक कार पर लोगों ने फिर जमकर प्यार लुटाया है.
हम बात कर रहे हैं Maruti Wagon R की, महज 5.64 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में आने वाली ये हैचबैक एक बार फिर देश की बेस्ट सेलिंग कार बनी है.
मारुति वैगनआर वित्त वर्ष 2024-25 में लगातार चौथे साल भारत की सबसे ज़्यादा बेची जाने वाली कार बनी है. इस फाइनेंशियल ईयर में इसके कुल 1,98,451 यूनिट की बिक्री हुई है.
बीते मार्च में इसके 17,175 यूनिट बेचे गए हैं. जो पिछले साल मार्च में बेचे गए 16,368 यूनिट के मुकाबले 5% ज्यादा है. मार्च में ये चौथी बेस्ट सेलिंग कार रही है.
मारुति सुजुकी वैगनआर दो अलग-अलग K-सीरीज (डुअल जेट और डुअल VVT) इंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध है. जिसमें एक 1.2 लीटर और दूसरा 1.0 लीटर इंजन है.
खरीदार इस कार को मैन्युअल ट्रांसमिशन या ऑटो गियर शिफ्ट (AGS) ट्रांसमिशन ऑप्शन में खरीद सकते हैं. इसके अलावा ये कार 1.0 लीटर इंजन के साथ CNG वेरिएंट में भी आती है.
मारुति वैगनआर अपने बेहतरीन माइलेज और केबिन स्पेस के लिए जानी जाती है. इसका पेट्रोल वेरिएंट 24.35 किमी/लीटर और CNG वेरिएंट 34.05 किमी/किग्रा का माइलेज देती है.
अब तक इस कार के 33.7 लाख यूनिट्स की बिक्री की जा चुकी है और बहुत जल्द ही ये आंकड़ा 40 लाख यूनिट को भी छू लेगा.