Maruti Suzuki Brezz Front amp

34Km तक का माइलेज और कम दाम! खूब बिक रही हैं ये 5 कारें

By: Aajtak Auto

AT SVG latest 1
VS

मार्च महीने में कार खरीदारों के नजरिए में बड़ा बदलाव देखने को मिला है. लोगों ने हैचबैक से ज्यादा SUV गाड़ियों को तरजीह दी है.

Maruti Alto 800 amp

ऐसा तकरीबन पहली बार होगा जब आम आदमी के सपनों की कार टॉप 10 बेस्ट सेलिंग कार्स की लिस्ट में जगह नहीं बना पाई है. 

Maruti Alto K10 CNG amp

मारुति सुजुकी ने हाल ही में Alto 800 का प्रोडक्शन बंद करने की घोषणा की थी, हालांकि बाजार में अभी भी Alto K10 मौजूद है.

Maruti Suzuki Swift Strong Hybrid amp

मार्च महीने में Maruti Swift को सबसे ज्यादा खरीदार मिले हैं, कंपनी ने इस कार के कुल 17,559 यूनिट्स की बिक्री की है. 

1- Maruti Swift

Maruti Suzuki Wagon R amp

वहीं Wagon R दूसरे पायदान पर रही और कंपनी ने इसके कुल 17,305 यूनिट्स की बिक्री की है. इसका CNG वेरिएंट 34KM का माइलेज देता है. 

2- Maruti Wagon R

Brezza Web Banner

देश की तीसरी सबसे ज्यादा बेची जाने वाली कार बनी है Maruti Brezza और कंपनी ने इसके कुल 16,227 यूनिट्स की बिक्री की है. 

3- Maruti Brezza

Maruti Baleno Safety amp

वहीं Maruti की प्रीमियम हैचबैक Baleno सेल्स चार्ट में चौथे पोजिशन पर रही, कंपनी ने इसके कुल 16,168 यूनिट्स की बिक्री की है. 

4- Maruti Baleno

Tata Nexon

टॉप 5 बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट में पांचवी कार के तौर पर Nexon एसयूवी ने जगह बनाई. इसके कुल 14,769 यूनिट्स बेचे गएं.

5- Tata Nexon